अपने गांव बाजार के अपनेपन से रूबरू हुए गढ़वाल सांसद

सिंगोरी न्यूजः कोरोना काल के बाद से गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पौड़ी क्षेत्र का आठ दिवसीय भ्रमण किया। कई जगहों पर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। समााधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। लेकिन उन गांवों का भ्रमण स्वाभाविक है बेहद अहम और भावुक करने वाला रहा जिन खेत खलियानों मंे कूदते फांदते हुए उन्होंने गांव की सरहद से लेकर संसद तक सफर तय किया। इस भ्रमण में अपना गांव था, गांव के रास्ते थे, अपना बाजार था, जिंदगी के उतार चढ़ाव में साथ खड़े रहने वाले अपने लोग थे, और इन सब के बीच एक अपनापन था जिसका आनंद हरेक के लिए जुदा होता है।


बता दें कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, असवालस्यूं पट्टी के सीरों गांव के रहने वाले हैं। सीरों यानी विकास खंड कल्जीखाल। क्षेत्र भ्रमण का यह अहम कार्यक्रम सतपुली से शुरू हुआ और बौसाल, डुंक, सुरालगांव, चामी, भेटी, मुंन्डनेश्वर, कलजीखाल के तमाम जगहों पर लोगों से मुलाकात हुई। समस्याएं सुनी गई। सुरलगांव, भेंटी, कल्जीखाल में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। इसी भ्रमण के दौरान उन्होंने कल्जीखाल-डुंगरा से सुजालखाल मोटर मार्ग, खांड्यूसैण-भुवनेश्वरी मोटर मार्ग, डोभ-श्रीकोट, जामलाखाल से कठूड़ लिक मार्ग का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांवों की स्थिति बदल दी है। सड़क सुविधा की मांग कर रहे अधिकांश गांवों को लाभ मिल चुका है। सड़कें बनेंगी तो आवाजाही सुगम होगी। रोजगार से लेकर स्वरोजगार के असवर लोगों को मिलेंगे।
कई जगहों से बौंसाल पुल की शिकायत पर सांसद ने कहा कि बौंसाल पुल निर्माण को लेकर लगभर सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। जल्द ही इस पुल पर निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ऑल वेदर रोड, रेलवे परियोजना, एमएसएमई, मनरेगा, भारतमाला सहित अनेक योजनाएं के बारे में जानकारियां लोगों के तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की।
कल्जीखाल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने अपने नेता तहे दिल से स्वागत किया। माननीय विधायक पाैड़ी श्री मुकेश काेली जी की गरिमामयी उपस्थिति में व माननीय ब्लाक प्रमुख कलजीखाल श्रीमती बीना राणा जी की अध्यक्षता में (पीएमजीएसवाई) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क याेजना के तहत कलजीखाल ब्लाक मुख्यालय से ग्राम डुंग्रा, सुजाखाल, बेडगांव सड़क का शिलान्यास किया गया । इस अवसर पर द्वारीखाल ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संघटन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा जी, जिला सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह रावत, ज्येष्ठ प्रमुख / विधायक प्रतिनिधि अनिल नेगी, मंडल अध्यक्ष अशाेक डुकलान, कनिष्ट प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, मंडल महामंत्री रविन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र सिहं पटवाल, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष प्रमाेद रावत, पूर्व कनिष्ट प्रमुख श्री अनिल कुमार माननीय सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, ग्राम प्रधान गुठिन्डा, अजय पटवाल, अशाेक रावत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेन्द्र मवाड़ा पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुरेन्द पटवाल व तमाम ग्राम प्रधान, वी०डी०सी० मेम्बर,न्याय पंचायत प्रभारी लछमीकांत मंमगाई, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ,कार्यकर्ता, स्थानीय जनता माैजूद रही । शिलान्यास कार्यक्रम को विधि विधान से पंडित दीपक चंन्दाेला ने संपन्न करवाया, कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री मनोज नैथानी जी ने किया ।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *