सतपुली पर मेहरबान हुए सीएम त्रिवेंद्र, घोषणाओं की लगी झड़ी

सिंगोरी न्यूजः पौड़ी जनपपद के खैरासैंण (सतपुली) में आज सूबे के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने राजकीय महाविद्यालय खैरासैंण का भूमि पूजन समेत कुल जमा 727.06 लाख की विकास योजनाओं एवं शिलान्यास किया। बता दंे खैरासैण सीएम त्रिवेंद्र का पैतृक गांव है। इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
एक नजर में योजना और उनका हिसाब किताब
-राजकीय महाविद्यालय खैरासैंण (सतपुली) जनपद पौड़ी गढ़वाल के भवन निर्माण कार्य हेतु 306.40 लाख

  • पर्यटन विभाग की 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अन्तर्गत कम्युनिटी टूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु खैरासैंण (सतपुली) में पर्यटक परिसर निर्माण कार्य हेतु 184.08 लाख
  • खैरासैंण डौर-नागधार-बयाली मोटर मार्ग पर सेतु का निर्माण (द्वितीय निर्माण) लागत 173.43 लाख
  • खैरासैंण से डोर नगधार बायाली तक मोटर मार्ग का डामरीकरण 63.39 लाख
    शिक्षण संस्थानों के लिए भूमि दान करने वालों को सीएम ने आभार जताया। कहा 14 वर्षों से इस महाविद्यालय के लिए भूमि देखी जा रही थी। खैरासैंण गांव में ही उनकी तलाश समाप्त हुई। सभी लोग बधाई के पात्र हैं। फिर उन्होंने सरकार की ओर संचालित होने वाली योजनाएं गिनाई। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, किसान भाइयों व समूहों को बगैर व्याज के ऋण आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में बिजली पैदा करो, सरकार खरीदेगी। योजना में 25 प्रतिशत की छूट भी है। कहा प्लांट लगाओ, बिजली पैदा करो, हम खरीदेंगे।
    सीएम ने यह भी कहा कि राजकीय महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य 10 माह में पूरा हो जायेगा, ऐसा उच्च शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिया है।
    लवाड़ गांव में सैनिक विद्यालय के साथ-साथ कौशल विकास का कार्यालय स्थापित किये जाने भी स्वीकृति है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हर घर मंे नल, हर नल में जल‘‘ के तहत एक रूपये में स्वच्छ पानी का कनेक्शन दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं में अवार्ड मिला है। यह सभी के लिए गर्व की बात है।

ये हुई घोषणा
-कोटद्वार में अर्द्धसैनिक बल की कैंटीन हेतु कोटद्वार में भूमि चयन
ःसतपुली में भवन शौचालय पार्किंग आदि के लिए 03 करोड़ 26 लाख
-खैरासैंण से डौर-नगधार-बयाली मार्ग पर पुल निर्माण
-बयाली गांव में पैराग्लाईंडिंग
-लोदी-रिखोला मार्ग से खैरासैंण के लिए पैराग्लाईंिडंग स्टेशन
-खैरासैंण सतपुली में झील निर्माण
इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा हमारा पहला राज्य है जहां 100 प्रतिशत फैकल्टी और कनेक्टिविटी दी गई। सतपुली में भी माॅडर्न डिग्री कालेज बनेगा। इस अवसर पर विधायक पौड़ी मुकेश कोली, विधायक दिलीप सिह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पाॅथरी, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत समेत कई पंचायत प्रतिनिधि व जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल समेत प्रशासन व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *