रफ्तार पर धनदा: विधान सभा में गोली के माफिक हो रहे शिलान्यास व लोकार्पण

श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र से अरूण पंत की रिपोर्ट

सिंगोरी न्यूजः सूबे के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एंव दुग्ध विकास मंत्री डा0 धन सिंह रावत अपनी विधान सभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। यहां धड़ाधड़ योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है तो कहीं लोकार्पण का सिलसिला चल रहा है। वह समस्याएं भी सुन रहे हैं और निस्तारण का भरोसा भी लोगोें को मिल रहा है।


इसी क्रम में डा0 रावत ने पाबौ विकास खण्ड मुख्यालय में पंचायत रेर्सोट सेन्टर, तथा पाबौ में जिला सहकारी बैंक के एटीएम का लोकार्पण किया। जबकि विधायक निधि से स्वीकृत राजकीय महा विद्यालय पौबो के भवन का सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण कर षीघ्र पूर्ण करने दिशा निर्देश दिये। ताल गांव में स्व0 श्री अरविन्द गुसाई घर पहुंचकर शोक संतृप्ति परिवार को सांत्वना दी।
ताल, पाली, चैपडा सुन्द्रियों के ग्राम वासियों के साथ बैठक कर उनकी समस्या का मौके पर ही निस्तारण किया। कुछ ग्रामीणों के शोचालय की अवशेष राशि भुगतान न होने की शिकायत पर मा0 मंत्री डा0 रावत ने संबंधित अधिकारी को शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिये। बैठक के उपरान्त मा. मंत्री डा0 रावत पाली गांव की बीमार वृ़द्ध महिला से मिलने उनके घर पहुंचे तथा उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए हालचाल पूछे तथा डाक्टर को स्वास्थ्य उपचार करने को कहा।

ढिक्वाली गांव में ग्रामीणो के साथ बैठक कर विकास कार्यो की जानकारी ली। उन्होने संबंधित ग्राम प्रधानों से विभिन्न विकास कार्य हेतु ग्राम सभा ताल में 2 लाख 52 हजार, चैपडा में 2 लाख 19 हजार तथा ढिक्वाली गांव में 2 लाख 29 हजार की चैदवीं वित की प्रथम जारी धनराषी के किस्त के बारे में पूछा जिस पर ग्राम प्रधानों द्वारा धनराशि प्राप्त होने की बात कही। मा0 मंत्री डा0 रावत ने ढिक्वाली में जिला सहकारी बैंकध्नाबार्ड द्वारा आयोजित डिजीटल गोश्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को लाभ उठाने को कहा। उन्होने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार संकल्पवद्ध है। महिलाओं को अपने स्वरोजगार हेतु 5 लाख तक के धनराशी बिना ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में कई बेहतरीन कार्य किये।

कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूहों को सशक्त करने में सहकारी बैंक ने अग्रणी भूमिका निभायी है। उन्होंने महिलाओं को घर गांवों में ही अचार आदि उत्पादों को तैयार कर समूहों को और अधिक सशक्त करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिह डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत कुट्टी भाई, महा प्रबंधक डीसीबी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं आम जन मानस उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *