न्याय पंचायत नगर में सरकारी योजनाओं का जनता को मिला सीधा लाभ, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
डीएफओ सिविल एवं सोयम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ शिविर
पौड़ी: कल्जीखाल विकासखंड की न्याय पंचायत नगर में जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी। कुल 482 लोगों ने शिविर में प्रतिभाग किया, जबकि विभिन्न विभागों से जुड़ी 14 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं 159 पात्र लोगों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
शिविर की अध्यक्षता डीएफओ सिविल एवं सोयम पवन सिंह नेगी ने की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत में इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आमजन को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और योजनाओं का लाभ सीधे गांव तक पहुंचे। कहा कि जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार अभियान से शासन की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ दिया जा रहा है। यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में शासन और जनता के बीच भरोसे की मजबूत कड़ी बन रहा है।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने बताया कि शिविर में दर्ज 14 शिकायतों में से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया है। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है, ताकि समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
शिविर में 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। वहीं एक महिला की गोद भराई संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
शिविर में खंड विकास अधिकारी प्रकाश चंद्र बलूनी, जिला पंचायत सदस्य थेर कमला देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

