पदस्थापना के मसले पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ने काम से किया हैंड्सअप

सिंगोरी न्यूजः पदोन्नति के एक माह बाद भी पदस्थापना न होने से आक्रोशित एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के कर्मचारियों ने कार्यालय में बैठकर ही कार्य बहिस्कार शुरू कर दिया है। पदाधिकारियों का कहना है कि यह हालातों की ओर व्यवस्थाओं का ध्यान खींचने के लिए किया गया बहिस्कार है।


एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि निदेशालय की परंपरागत कार्यप्रणाली और अधिकारियौ के हमारे प्रति रवैये को देखते हुए वरिस्ठ से प्रधान कि पदोंन्नति सूची जो लगभग 2 साल से ऐसे ही घुमाई जा रही है पहले 150 एएचआर थे अब 360 साथी ंएअचआर
हो गए। इससे सूची में लगातार अड़चने आ रही हैं। कर्मचारी लाभ से वंचित हैं। ऐसे में कर्मचारी निराश हैं मायूस और गुस्से में भी हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि गढ़वाल मण्डल में सभी जनपदो से वार्ताओं के पश्चात जनपद और मण्डलीय कार्यकारिणी 25, 27 जुलाई को ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें निर्णय हुआ कि 29 30 जुलाई 2020 को सभी निदेशालयों से लेकर प्रत्येक ब्लॉक, स्कूल तक एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के सदस्य अपने-अपने कार्यालयौ मे सीट पर बैठकर कार्यबहिष्कार पर रहेंगे।

गढ़वाल मंडल के विभिन्न कार्यालयों में कार्यबहिस्कार करते एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल


मंडलीय अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा,, सचिव सीताराम पोखरियाल संगठन के अभिजीत त्रिपाठी, जमीर अहमद, भरत सिंह लिंगवाल, गणेश गोदियाल, धीरेंद्र नेगी, अनिल, अजीत बिष्ट, नवल, मनीष उनियाल, मनवीर रावत, अनूप बिष्ट, गौरव नवानी, गजेंद्र नेगी, जसपाल रावत, विक्रम बिष्ट आदि ने बताया कि सभी कर्मचारियों का कार्यालय में बैठकर कार्यबहिस्कार शुरू हो गया है। पदाधिकारियों ने कहा कि निदेशालय स्तर पर हो रहे उपेक्षित रवैये को यदि शीघ्र बदला नहीं गया। पदस्थापना की प्रक्रिया जल्द नहीं हुई तो उपेक्षित कर्मचारियों के पास सड़क पर उतरने का ही एकमात्र रास्ता शेष बचता है। कार्य बहिस्कार के साथ ही एक बार फिर पदाधिकारियों ने शीघ्र समाधान की मांग उठाई है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *