उच्च शिक्षा मंत्री बोले, समय का ध्यान रखें, 1 नवंबर शुरू होगा नया सत्र

सिंगोरी न्यूजः सूबे के उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास, सहकारिता एवं प्रोटोकाल स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने कहा कि 24 अगस्त से 25 सिंतबर तक विश्वविद्यालय स्तर पर अंतिम वर्ष की परीक्षाए हर हाल में संपंन हो जानी चाहिए। साथ ही 25 अक्टूबर तक परिणाम घोषित हो जाएं और 1 नवंबर से नया सत्र शुरू किया जायेगा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार एवं भाबर कोटद्वार में में मंत्री ने संबंधित प्राचार्यों को यह आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक महाविद्यालय में 20 कंप्यूटर, दो स्मार्ट क्लासरूम, 100 फर्नीचर, 10 शौचालय, रैंप, ई-बोर्ड, खेल का मैदान, वाटर प्यूरीफायर, प्रयोगशाला उपकरण आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया करायी जाए यह प्राथमिकता में है। इसके लिए हर स्तर पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।
पुराने छात्र छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षा पर मंत्री ने कहा कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार अगली कक्षाओं में प्रोमोट करते हुए 05 अगस्त तक परीक्षा फल घोषित कर 16 अगस्त से ऑनलाईन कक्षायें शुरू कर दी जायेंगी। कहा कि 12वीं के परीक्षाफल घोषित होने के साथ ही समस्त राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों बीए, बीएससी, आदि कक्षाओं में प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी तथा 01 नवम्बर से कक्षायें प्रारम्भ होंगी।
उन्होंने परीक्षा आयोजित करने के लिए कॉलेज प्रशासन को समुचित तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कोटद्वार में उच्च शिक्षा की बेहतरी को निर्देश देते मंत्री डा धन सिंह रावत, साथ में हैं विधायक दलीप रावत, सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेंद्र रावत


लैंसडौन विधान सभा के विधा महंत दिलीप रावत उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मंत्री के प्रयासों की सराहना की। कहा कि बेहतर शिक्षा से ही राज्य का सर्वांगीण विकास बेहतर ढंग से संभव हो पायेगा।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार की प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार ने उच्च शिक्षा क्षेत्र में मंत्री के प्रयासों पर रोशनी डाली। कहा कि काॅलेज में प्रत्येक कार्य दिवस पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान ड्रेस कोड एवं पुस्तक दान इस तरह के सराहनीय कार्य हुए हैं।
निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रो० कुमकुम रौतेला ने बेहतर समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका को अहम बताया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक नरेंद्र सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष भा०ज०पा० शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, प्राचार्य प्रो० विजय अग्रवाल, डॉ० डी० एम० शर्मा, डॉ० सीमा चैधरी, डॉ० महंत मोर्य, डाॅ ० एम० डी ० कुशवाहा, डॉ० अनुराग अग्रवाल, डाॅ० पी० डी० अग्रवाल, डॉ प्रीति रानी, डॉ० अमित कुमार जायसवाल, डाॅ० स्मिता बडोला, डाॅ ० अभिषेक गोयल, डाॅ ०सीमा कुमारी, डाॅ० भागवत रावत, प्रो.ध् मीडिया प्रभारी डॉ तनु मित्तल, डॉ० कपिल कुमार, डॉ अनुराग शर्मा आदि शामिल रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *