सड़क दुर्घटनाएं कैसे कम होंगी, सोचो और वही करो

सिंगोरी न्यूजः जिला प्रशासन इस बात की कसरत कर रहा है कि जनपद के सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाय। चैकिंग अभियान से लेकर तमाम तहर के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जागरूरकता की बात हो रही है। यहां जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर एवं अपर जिलाधिकारी डा0 एस.के. बरनवाल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली।
यहां पुलिस अधीक्षक बोले कि परिवहन विभाग 11 जनवरी 2020 से 17 जनवरी 2020 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह लोगों को यातायात नियम के बारे में बतायेगा। वाहन चालकों को मेडिकल करें। उन्होने जनपद के समस्त क्षेत्रों में संयुक्त चेंकिग अभियान चलाने को कहा।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षात्मक कार्यो की निर्माण तिथि अनिवार्य रूप से अंकित करें, ताकि विवरणात्मक रिर्पोट एवं निरीक्षण आदि कार्य में सुगमता मिल सके। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी रेखीय विभाग को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने होगें। जिससे सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकें। उन्होने आगामी बैठक में टैक्सी एवं बस यूनियनों के पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से बुलाने के निर्देश दिये।
संभागीय परिवाहन अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही कर कोटद्वार एवं पौडी में 5406 चालान किया गया है जबकि 165 वाहन बंद किया। एक करोड,एक लाख 1950 रूपया प्रशमन शुल्क लिया गया। वहीं सडक दुर्घटना में कमी लाने हेतु जनवरी 2019 नवम्बर 2019 तक बिना हैलमेट के 785, नशे में वाहन चलाने पर 08, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करते हुए 48, ओवर स्पीड के 22, ओवर लोड के भार वाहन 56, भार वाहन में यात्री 89 तथा बिना सीट बैल्ट के 468 चालान किया गया। जबकि सड़क दुर्घटना कारक अभियोग के तहत 223 चालान एवं लाईसेंस के विरूद्व संस्तुति की गई। वर्ष 2019 की घटित दुर्घटनाओं के कारणों में 25 सड़क दुर्घटनाऐं ओवर स्पीडध्लापरवाही, एक तकनीकी कमी, एक कोहरा,बारिश अथवा फिसलने के कारण, एक नींद के कारण तथा 11 दुर्घटनाऐं अन्य किसी कारण घटिलत हुई है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, अ0अ0 लोेनिवि नरेन्द्र सिह, अरूण कुमार पाण्डेय, ई.ओ.नगर पालिका प्रदीप बिष्ट, एआरटीओ रावत सिह, राजेन्द्र विराटिया, शशि दुबे आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *