पौड़ी में फिर सुलगने लगी है कर्मचारी आंदोलन की चिंगारी

सिंगोरी न्यूजः शासन स्तर पर अपने नेता के खिलाफ कार्रवाई से आक्रोशित कर्मचारियों की बेचैनी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अभी बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया गया है लेकिन आने वाले दिनों में गुस्से कड़वाहट तेज हो सकती है। जी हां पौड़ी में उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाईज एसोसिएशन जनपद पौड़ी के बैनर तले उत्तराखंड सरकार द्वारा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाप बेबुनियादी जांच करवाई जा रही है इसके विरोध में प्रदेश कार्यकारिणी के आवाह्न पर आज एक दिवसीय काला फिता बांधकर कार्यालयौ में कार्य किया गयाए जनपद पौड़ी में सभी तहसीलों और ब्लॉकों के साथ.साथ जनपद मुख्यालय और मण्डल मुख्यालय में सभी दफ्तरों में शतप्रतिशत काली फीता लगाकर विरोध प्रदशर्न किया गया। साथ ही यदि सरकार द्वारा तत्काल दीपक जोशी जी के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत करवाई जा रही जांच वापिस अथवा खारिज नही की जाती है तो उत्तराखण्ड में देशब्यापी आंदोलन करवाने की ओर सरकार माहौल बना रही है।


मुख्यायल मे जनपद के मुख्य सयोंजक सीताराम पोखरियाल सयोंजक दिवाकर धस्माना अध्यक्ष सोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष जयदीप रावत, सचिव संजय नेगी, कोषाध्यक्ष, जसपाल रावत, लछ्मण सिंह रावत, अजीत रावत, पूरण सिंह रावत, कुलदीप राणा, दीपक गैरोला, दीपक नेगी, रघुनाथ चौहान, कवीता कोटनाला, निर्मला थापा, सहित समस्त जनरल ओबीसी इम्पलाईज एसोसिएशन से जुड़े तमाम सदस्य रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *