भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था व 5 ट्रिलियन इकोनामी वाला देश बनेगा

विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था जल्द बनेगा भारतः त्रिवेंद्र

हरिद्वार सांसद ने उद्योगपतियों व्यापारियों एवं कारोबार से जुड़े हुए प्रमुख व्यक्तियों के सम्मेलन को किया संबोधित

हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 2027 में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था व 5 ट्रिलियन इकोनामी वाला देश बनेगा। यह बात उन्होंने उद्योगपतियों व्यापारियों एवं कारोबार से जुड़े हुए प्रमुख व्यक्तियों के सम्मेलन में कही।
भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा मध्य हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार का यह बजट भारत के 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते हुए उद्योगों का भाड़ा खर्च 20ः से घटकर 9ः पर लाने का लक्ष्य तय किया है। जिससे भारत के सुदूर क्षेत्रों में उत्पादित होने वाले समस्त उत्पादों की न सिर्फ लागत कम होगी अपितु उन्हें विश्व भर में एक नया बाजार भी मिल सकेगा।

कहा कि पहले जहां एक क्षेत्र के विकास के लिए बजट का प्रावधान करने में ही दशकों बीत जाते थे, 50 के दशक में स्थापित एम्स को पूर्ण रूप से विकसित होने में 30 वर्षों का समय लग गया। लेकिन हाल के 10 वर्षों में 7 एम्स पूर्ण रूप से विकसित किए जा चुके हैं। किसानों के उत्पादों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल के सुदूर क्षेत्रों में पैदा होने वाली मटर को बेंगलुरु पहुंचने की लागत लगभग 80 रुपए प्रति किलो आती है जो की आधारभूत संरचनाओं में विकास किए जाने के पश्चात आधी से भी कम हो जाएगी और इसका सीधा लाभ किसानों को भी मिलेगा।

आज एक व्यापारी अपने घर बैठे ही अपनी आय का रिटर्न व अन्य सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर सकता है। उन्होंने सभी उद्योगपतियों व व्यापारियों से सुझावों को भी आमंत्रित करते हुए कहा कि आपके सुझाव मोदी सरकार को और स्पष्ट विजन के साथ काम करने में मददगार साबित होंगे। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के प्रथम बजट में मोदी जी का विजन स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक जिले में आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें जनता के साथ संवाद कर बजट के बारे में विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रमुख उद्योगपति अविनाश ओहरी ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया।
संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी व जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

उद्योगपति मनोज गौतम, केतन गर्ग, विनीत धीमान, एम आर शर्मा, हरेंद्र गर्ग, पराग सक्सेना, हिमेश कपूर, अनुज चौहान, परमिंदर शर्मा, व्यापारी नेता विमल कुमार कैलाश केसवानी, संजीव चौधरी, राजीव भट्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट अनमोल गर्ग, श्याम अरोड़ा, आशुतोष पांडे, वासु गर्ग, राजीव शर्मा, विमल कुमार, योगेश चौहान, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, विकास तिवारी, नकली राम सैनी, डॉ प्रदीप कुमार, मनीष चौधरी, विक्रम भुल्लर, अरुण अय्यर, हीरा सिंह बिष्ट, जितेंद्र सैनी, नागेंद्र राणा, कैलाश भंडारी, मोहित शर्मा, विशाल गर्ग, राजकुमार अरोड़ा, दीपेंद्र चौधरी, रंजना चतुर्वेदी, मुनेश पाल, शीतल पुंडीर, रंजीत झा, रितु ठाकुर, गौरव कपिल, दीपक उप्रेती , पवन तोमर, मोहित वर्मा, हरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, सूरज शर्मा, वासु पाराशर, अर्जुन चौहान, नवजोत वालिया, युद्धिष्टर वालिया आदि मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *