देहरादून, माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं माo अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के मार्गदर्शन में सचिव श्रीमती सीमा डूंगराकोटी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा आज महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों व उनकी सुरक्षा के संबंध में 1 जून से 15 जून तक चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र (मानसिक) , राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र (सामान्य) , राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोरी) बालिका निकेतन/राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) एवं राजकीय शिशु निकेतन,बल गृह केदारपुरम, देहरादून में शिविर का आयोजन किया गया।
वहां उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को घरेलू हिंसा, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, व बच्चों को मुक्त शिक्षा के अधिकार तथा पोक्सो एक्ट आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया वहां उपस्थित 90 महिलाओं के जांच हेतु खून के नमूने लिए गए इसी क्रम में वहां बालिका निकेतन की बालिकाओं द्वारा ड्राइंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा प्रमाण पत्र व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।