देहरादून में शुरु हुआ सघन डेंगू रोकथाम एवं जागरूकता अभियान

देहरादून में शुरु हुआ सघन डेंगू रोकथाम एवं जागरूकता अभियान

आशाओं ने घर घर जाकर नष्ट किया लार्वा, लोगों को किया जागरूक

सीएमओ डॉ संजय जैन की दूनवासियों से अपील, एहतियाती उपाय अपनाएं।
—————————

डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम अभियान के अंतर्गत सोमवार से जनपद देहरादून के नगर निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान का संचालन प्रारम्भ हो गया। अभियान के तहत आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर डेंगू के प्रति जागरूकता हेतु संवाद किया गया तथा साथ ही घरों एवं आस-पास निरीक्षण लार्वा साईट को चिन्हित कर नष्ट किया गया।

विगत वर्ष के डेंगू संबंधी आंकड़ों के दृष्टिगत जनपद में शहरी क्षेत्र के धर्मपुर, रेस कोर्स, बंजारावाला, जीएमएस रोड, माजरा, मोथरोवाला, अजबपुर, क्लीमेंट टाउन, चुक्खुवाला, बड़ोवाला, राजपुर रोड़, केदारपुरम, डालनवाला, विकासनगर, लक्खीबाग, भगत सिंह कॉलोनी, इंदरा कॉलोनी, सरस्वती विहार, सिंघल मंडी, निरंजन पुर, सहसपुर, बालावाला, भगवंतपुर, रायपुर आदि क्षे़त्रों को संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में चिन्हित कर सघन जागरूकता एवं लार्वा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आशा कार्यकत्रियों द्वारा घरों में भ्रमण कर डेंगू से बचाव के अहतियाती उपायों की भी जानकारी दी जा रही है।

सोमवार को अभियान के तहत देहरादून जनपद के शहरी क्षेत्रों में 450 से अधिक आशा कार्यकत्रियों ने डेंगू उन्मूलन एवं जागरूकता गतिविधियों में प्रतिभाग किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र में अहतियाती गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। अभियान मुख्यतः डेंगू लार्वा उन्मूलन तथा बचाव के अहतियाती उपायों के प्रचार-प्रसार पर केन्द्रित है। आम जनमानस से विभाग की ओर से अपील है कि डेंगू से बचाव हेतु अहतियाती उपायों को अनिवार्यतः अपनाएं, जिससे डेंगू के संभावित फैलाव को पूर्व में ही नियंत्रित किया जा सके।
+++++

हफ्ते में कम से कम 2 बार घर के आपस रुके पानी को साफ करें, कूलर का पानी बदलें।

पीने का पानी ढक कर रखें।

शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें, बच्चों को पूरी बांह वाली यूनिफॉर्म पहना कर स्कूल भेजें।

गमलों, पुराने टूटे बर्तनों, पुराने टायर आदि में पानी जमा न होने दें।

जमा हुए पानी में यदि लार्वा दिखें तो पानी तुरंत गिरा दें।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *