यूपी के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने सफाई अभियान चलाया

यूपी के सिंचाई एवं जल संसाधन विभागसफाई अभियान चलाया।

हरीद्वार, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश के नियन्त्रणाधीन जनपद हरिद्वार में स्थित उत्तरी खण्ड गंगा नहर, रुड़की हर की पौड़ी व उसके आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाया। जिसमें लगभग 150-200 अधिकारियो/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

उत्तरी खण्ड गंगा नहर, रुड़की के अधिषासी अभियन्ता श्री विकास त्यागी द्वारा अवगत कराया गया कि नहर बन्दी अवधि में विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्याे के अतिरिक्त कुछ कार्य जो मषीनो द्वारा सम्पादित नही कराये जा सकते थे उन्हे श्रमदान के माध्यम से कराये जाने की एक सार्थक पहल की गई है जिससे जनमानस एवं श्रद्वालुओ में मॉ गंगा के प्रति श्रद्वाभाव के साथ-साथ उसकी साफ-सफाई की तरफ ध्यान आकर्षित करने तथा मॉ गंगा की पवित्रता बनाये रखने एवं साफ-सफाई के प्रति एक सकरातमक सन्देष जा सके तथा सफाई के दौरान गंगा से निकलने वाले अपशिष्ट/कूड़ा करकट आदि के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया गया। अभियान में अनिल कुमार निमेश, अनुज बंसल, अजय जैन, सन्दीप जैन एवं उमेश कुमार शर्मा सहायक अभियन्ता,
श्री मुनेश कुमार, उपराजस्व अधिकारी, श्री हरीष प्रसाद, अतुल कुमार, राजकुमार सागर, राजेन्द्र कुमार, बिष्णुदत्त धीमान जूनियर इंजीनियर, अमित बंसल, प्रषासनिक अधिकारी, रजनीष कुमार गुप्ता, प्रवीण यादव, विनित सैनी, अमित रोहिला, विषाल त्यागी, शादाब, पंकज पाल, सन्दीप, देवेष, मनोज सैनी एवं नगर निगम, हरिद्वार के अशोक कुमार, सफाई नायक एवं गंगा सभा के पदाधिकारियों ने अभियान की सफलता में सहयोग किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *