भद्रजनों का खेल, जमकर चले लात घूंसे

सिंगोरी न्यूजः भ्रद जनों का खेल कहे जाने वाले क्रिकेट में अभद्रता का दाग लग रहा है। यहां दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में जमकर लात घूंसे चले। गाली गलौच भी जमकर हुई। गत रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में बैठक हुई। जिसमें कई अहम फसलों पर भी मुहर लगाई गईं। एजीएम में झड़प होने का डर था जिसके लिए इस बैठक को कैमरे की निगरानी में कराया गया, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि बैठक में डीडीसीए ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा को अपना नया लोकपाल नियुक्त किया। वर्मा न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) बदर दुरेज अहमद की जगह लेंगे। न्यायमूर्ति बदर ने एक दिन पहले ही डीडीसीए सदस्यों को संयम बरतने के लिए कहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान हाथापाई भी हुई तथा सत्तारूढ़ गुट के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा पर विरोधी गुट के मकसूद आलम ने तमाचा भी कसा। बदर के सुझाव पर एजीएम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। महासचिव विनोद तिहारा के समर्थकों ने एजीएम में व्यवधान पहुंचाया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *