जपनद में दो नगर निगम, दो पालिका व तीन नगर पंचायतें हैं शामिल
पौड़ी नगर पालिका में एक प्रत्याशी द्वारा वार्ड सभासद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया
पौड़ी: नगर निकाय चुनाव-2024 के तहत नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन पौड़ी नगर पालिका में एक प्रत्याशी द्वारा सभासद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नगर निकाय के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन नगर निगम श्रीनगर में अध्यक्ष पद के लिए शून्य, पार्षद के लिए शून्य व नगर निगम कोटद्वार में अध्यक्ष पद भी शून्य व पार्षद के लिए भी किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। वहीं नगर पालिका पौड़ी में अध्यक्ष पद के लिए शून्य जबकि वार्ड सदस्य के लिए एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। साथ ही नगर पालिका दुगड्डा अध्यक्ष पद के लिए शून्य व वार्ड सदस्य के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। वहीं नगर पंचायत थलीसैंण अध्यक्ष पद के लिए शून्य, वार्ड सदस्य शून्य, नगर पंचायत सतपुली अध्यक्ष पद के लिए शून्य, वार्ड सदस्य के लिए शून्य नामांकन व जौंक में अध्यक्ष पद के लिए भी शून्य व वार्ड सदस्य के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया।
श्रीनगर नगर निगम मेयर पद के लिए 11 व नगर निगम कोटद्वार के लिए 08 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जबकि पार्षद के लिए श्रीनगर में 155 व कोटद्वार में 118 पत्रों की बिक्री हुई। नगर पालिका पौड़ी अध्यक्ष पद के लिए 04 वार्ड सभासद के लिए 42 ,दुगड्डा पालिका अध्यक्ष के लिए 04 और वार्ड सभासद के लिए 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसके अलावा नगर पंचायत थलीसैंण अध्यक्ष पद के लिए शून्य व वार्ड सदस्य के लिए 02, सतुपली अध्यक्ष पद के लिए 02, वार्ड सदस्य के लिए 08 व जौंक पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 08 व वार्ड सदस्य के लिए 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी आरओ को निर्देश दिये कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान गंभीरता पूर्वक कार्य करें। साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर व्यवस्थित रूप से रखना सुनिश्चित करें।