पंचायतों में आरक्षण पर इंतजार खत्म

सिंगोरी न्यूजः जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने सूचना जारी करते हुए कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के स्थानों और पदों (प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत एवं प्रमुख क्षेत्र पंचायत) के पदों पर आरक्षण का अनन्तिम प्रकाशन आज किया जायेगा। जिसकी सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय क्षेत्र पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय में सूचना पट् पर लगवाकर प्रदर्शित की जायेगी। उन्होंने कहा कि आरक्षण प्रस्ताव पर 27 से 28 अगस्त, 2019 को आपत्तियां प्राप्त की जायेगी तथा प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 29 से 30 अगस्त, 2019 तक पूर्वाह्न 11 बजे से विकास भवन सभागार में किया जायेगा। जिसमें 28 अगस्त 2019 से 30 अगस्त 2019 को 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक थलीसैण, नैनीडांडा, रिखणीखाल, बीरोखाल, पोखडा, दुगड्डा एवं यमकेश्वर विकास खण्डों की सुनवाई की जायेगी। जबकि विकास खण्ड पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, खिर्सू, पावौ, एकेश्वर, जहरीखाल एवं द्वारीखाल की सुनवाई 2ः30 बजे से कार्य के अन्त तक किया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि ऐसे हितबद्ध कोई व्यक्ति जिसे किसी प्रस्ताव के विरूद्ध कोई आपत्ति (चाहे पूर्व मंे उसकी कोई आपत्ति हो या नहीं) प्रस्तावों के प्रदर्शन की उक्त अवधि में प्रस्तावित आरक्षण के विरूद्ध आपत्तियां खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय या जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नही की जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट के लिये यह आवश्यक नही होगा कि आपत्तिकर्ता को मौखिक सुनवाई का अवसर जब तक वह आवश्यक न समझे, प्रदान करें।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *