खिर्सू ब्लाक प्रमुख अनु जाति महिला, पौड़ी हुई सामान्य

सिंगोरी न्यूजः जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र को जिला पंचायत पदों के निर्वाचन हेतु अनन्तिम रूप से 17-टसीला, 2-स्वीत, 25-बमराड़ी व 10-सुराडी को अनु.जा.महिला तथा 30-कैन्यूर को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला हेतु आरक्षित किया है। जबकि 15-सीला, 1-ग्वाड, 9-कुल्हाड को अनु.जा., 27-नौडी, 24-सीली मल्ली, 32-गडरी, 28-बडेथ, 13-उमरोली, 23-बिलकोट, 34-कोटा, 33-पोखड़ा, 35-चैधार, 26-बाडाडांडा, 36-कलुण, 19-सुलमोडी, 37-कालौं तथा 4-घोलकण्डी को महिला हेतु आरक्षित किया गया है। वहीं 31-भरनौ, 21-जगदेई, 14-गुमालगांव, 29-टीला, 12-भादसी, 18-जयहरी, 38-खण्डूली, 22-अन्दरोली, 6-ल्वाली, 11-चांदपुर, 16-पठुडअकरा, 20-कर्तिया, 7-थैर, 5-डोभ श्रीकोट, 3-कठुड तथा 8-गढकोट को अनारक्षित रखा गया है।
क्षेत्र पंचायत के प्रमुख पदांे के निर्वाचन हेतु अनन्तिम रूप से खिर्सू व पोखडा को अनु.जा.महिला हेतु तथा नैनीडांडा को अनु.जा. के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि थलीसैंण, जयहरीखाल, पावौ, दुगड्डा, कोट व कल्जीखाल को महिला हेतु तथा यमकेश्वर, एकेश्वर, द्वारीखाल, रिखणीखाल व पौड़ी को अनारक्षित रखा गया है।
इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत के सदस्य पदों के निर्वाचन हेतु अनन्तिम रूप से आरक्षण ब्लाॅक वाइज इस प्रकार है पोखडा में कुल पद 20 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 2, अनु.जा. 2, महिला 8 व अनारक्षित 8, कोट में कुल पद 20 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 3, अनु.जा. 2, ओबीसी महिला 1, महिला 6 व अनारक्षित 8, बीरोखाल में कुल पद 31 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 3, अनु.जा. 2, महिला 13 व अनारक्षित 13, यमकेश्वर में कुल पद 29 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 3, अनु.जा. 2, महिला 12 व अनारक्षित 12, खिर्सू में कुल पद 20 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 2, अनु.जा. 2, महिला 8 व अनारक्षित 8, कल्जीखाल में कुल पद 23 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 4, अनु.जा. 3, महिला 8 व अनारक्षित 8, एकेश्वर में कुल पद 23 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 2, अनु.जा. 2, महिला 10 व अनारक्षित 9, द्वारीखाल में कुल पद 27 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 3, अनु.जा. 2, ओबीसी महिला 1, महिला 10 व अनारक्षित 11, जयहरीखाल में कुल पद 21 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 2, अनु.जा. 2, महिला 9 व अनारक्षित 8, थलीसैंण में कुल पद 40 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 3, अनु.जा. 3, ओबीसी महिला 1, महिला 16 व अनारक्षित 17, पावौ में कुल पद 27 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 3, अनु.जा. 2, महिला 11 व अनारक्षित 11, नैनीडांडा में कुल पद 26 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 3, अनु.जा. 2, महिला 10 व अनारक्षित 11, दुगड्डा में कुल पद 20 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 2, अनु.जा. 1, ओबीसी महिला 1, ओबीसी पुरूष 1, महिला 7 व अनारक्षित 8, रिखणीखाल में कुल पद 24 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 3, अनु.जा. 3, महिला 9 व अनारक्षित 9 तथा पौड़ी में कुल पद 21 के सापेक्ष अनु.जा. महिला 3, अनु.जा. 2, महिला 8 व अनारक्षित 8 की गई है

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *