कल्जीखाल ब्लाकः यहां लिखी जा चुकी है स्वर्णिम हैट्रिक की पटकथा

सिंगोरी न्यूजः पौडीः जनपद के विकास खण्ड कल्जीखाल मंे इस बार एक और स्वर्णिम इतिहास लिखा जायेगा। यहां तीसरी बार ब्लाक प्रमुख पद पर निर्विरोध चुनाव को तय माना जा रहा है। आज के समय में ब्लाक प्रमुख जैसे पद पर लगातार तीसरी बार निर्विरोध की स्थितियां होना अपने आप में ऐतिहासिक है और स्वर्णिम भी।


बीना राणा


गौरतलब है कि 2008 में हुए ब्ब्लाक प्रमुख के चुनाव के बाद तात्कालीन ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया। अविश्वास के चलते प्रमुख को पद से हटना पड़ा। पद रिक्त होने पर ब्लाक प्रमुख चुनाव में महेंद्र राणा निर्विरोध प्रमुख चुने गए। वर्ष 2014 में फिर पंचायत चुनाव हुए तो कुल 23 बीडीसी मेंबरों वाले कल्जीखाल ब्लाक के अधिकांश सदस्य पहले ही महेंद्र राणा के साथ चले गए। स्थितियों को भांप तब किसी भी राजनैतिक दल या छत्रप ने सामना करने की जहमत नहीं उठाई, और उठाता भी क्यों। अधिकांश सदस्यों ने एक सुर में महेंद्र राणा के नाम पर सहमति पहले ही जो बना ली थी। और वह फिर से निर्विरोध चुने गए। इस बार के चुनाव में कल्जीखाल ब्लाक प्रमुख की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है। तो महेंद्र राणा की पत्नी बीना राणा को भाजपा ने असगड क्षेत्र पंचायत से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहां वह निर्विरोध चुनकर आई हैं। विकास खण्ड में कुल 23 बीडीसी क्षेत्र हैं। यानी ब्लाक प्रमुख पद पर चुने जाने के लिए 12 का आंकड़ा छूना होगा। यहां खबर है कि ब्लाक में बीना राणा समेत पांच बीडीसी निर्विरोध आए हैं। और सभी ने बीना राणा को पहले ही समर्थन दे दिया था। चुनाव के बाद जो परिणाम सामने आए हैं उससे तो बीना राणा की राहें और भी आसान हो गई हैं। कुछ राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को जरूर संभावित बताया जा रहा था। लेकिन उनके प्रतिद्वंदी बीडीसी चुनाव ही नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में बीना राणा का निर्विरोध प्रमुख बनने की राहें और आसान हो गई हैं। कल्जीखाल भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल नेगी ने कहा कि प्रमुख पद के लिए पार्टी बीना राणा को विधिवत अधिकृत करेगी। पार्टी के अधिकांश मेंबर जीतकर आए हैं। रही प्रतिद्वंदियों की बात वो तो बीडीसी ही नहीं जीत पाए हैं। ऐसे में बीना राणा का निर्विरोध चुना जाना तय है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *