कठूली ग्राम स्वयं सेवी संस्थाः 11 जनवरी को आयोजित होगा मिलन समारोह

देहरादून में कठूली ग्राम स्वयं सेवा संस्था की बैठक संपंन हुई। बैठक में गांव में गत माह रामलीला के आयोजन से लेकर गौं गुठियारों की बात हुई, खेत खलियानों की बात हुई। धारा मंगरों से लेकर बाघ भल्लूओं की बात हुई और साथ ही साथ बात बैठक के असल महअला कठूली ग्राम वासियों के मिलन समारोह पर विस्तार से चर्चा हुई।
संस्था के अध्यक्ष श्री हर्ष सिंह रावत जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार नववर्ष मिलन कार्यक्रम नेहरूग्राम में अध्यक्ष जी के आवास पर आयोजित किया जाएगा। इस खास अवसर हेतु 11 जनवरी 2026 रविवार का दिन तय हुआ है।
दोपहर 1 बजे से मिलन कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान संस्था की गतिविधियों को तेज करने, भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की भव्यता तथा उसमें कठूलीवासियों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराने के साथ ही गांव व शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाने से संबंधित नई योजनाओं पर भी चर्चा होगी।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *