कठूली महोत्सव 7 जनवरी को, कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत होंगे मुख्य अतिथि
देहरादूनः कठूली ग्राम सेवी संस्था देहरादून की ओर से आयोजित होने वाला कठूली महोत्सव इस बार नववर्ष की सात जनवरी को आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति इन दिनों तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। मिलन उत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।
मिलन उत्सव की तैयारियों में जुटे संस्था के त्रिवेंद्र सिंह, पूरण सिंह ने बताया कि इस बार नववर्ष 2024 की 7 जनवरी रविवार को कार्यक्रम का आयोजन रामा गार्डन नथुवावाला में आयोजित किया जाना है। क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगे। तथा कठूली निवासी व पौड़ी क्षेत्र के विधायक राजकुमार पोरी विशिष्ठ अतिथि होंगे।
बता दें कि जनपद पौड़ी के खिर्सू विकास खंड के अंतर्गत कठूलस्यूं पट्टी के कठूली गांव के सैकड़ों परिवार राजधानी देहरादून व आसपास के शहरी क्षेत्रों में रहते हैं।
लंबे समय से देहरादून में कठूली ग्राम सेवी संस्था देहरादून विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यो में सहभाग करती रही है। संस्था के अध्यक्ष हर्ष सिंह रावत की अध्यक्षता में गत वर्ष भी संस्था के द्वारा नववर्ष के अवसर पर भव्य मिलन कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें कठूली गांव के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग कर एकता की एक नई मिशाल पेश की थी।
इन दिनों तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति ने देहरादून व आसपास रहने वाले समस्त कठूली निवासियों व आसपास के गांवों के लोगों से भी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।