कोटद्वार एआटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार

कोटद्वार एआरटीओ कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां आरोप युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया है। उन्होंने एआरटीओ कार्यायल में हो रहे कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। कोटद्वार में आयोति बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की निष्क्रियता के चलते नौकरशाही सरकार पर हावी हो गई है, अधिकारी अपने अधिकारों का गलत प्रयोग कर रहे हैं। खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने कहा कि शहर में दिन-रात अवैध खनन हो रहा है। ओवर लोडिंग कर डंपर व टैक्टर ट्रालियां सरेआम अवैध खनन का माल ढो रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि इससे विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने स्वाभाविक हैं। बैठक में प्रमोद राणा, अमित बडोला, सुरेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, दीपक कुमार, संजीव सिंह, अमरदीप सिंह दिनेश कुमार, विकास, बीरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *