कल्जीखाल के गांवों में आम जन से बोले विधायक, कोरोना हराने को जरूरी है जन जागरूकता

सिंगोरी न्यूजः सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने कल्जीखाल बाजार से लेकर क्षेत्र के दिवई, दलमोटा, चिलोली, बमणगांव, थैर, नगर मिर्चोड़ा, डुंक सुरालगांव, कांडा, मरगाव, भेटी सूला मुण्डेश्वर, सकनोली तीर, महड़, साकनीखेत, गुण्ड, डुंगरा आसुई, नोगांव, देवल, गोरण, साकनीबड़ी, बनेख, धारी, घंडियाल, कांसखेत आदि गांवो का भ्रमण किया। यहंा उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। लेकिन संपर्क अभियान में वह पहले जैसी चैपालें नहीं सजी। लोगों ने सामाजकि दूरी का ध्यान रखते हुए मुहं पर मास्क, गमछा लपेट अपनी बात रखी।

कल्जीखाल बाजार में सामाजिक दूरी के साथ ही लोगों से रूबरू होते पौड़ी विधायक मुकेश कोली

विधायक ने क्षेत्र में चल रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्हांेने अपने क्षेत्र की जनता से लाॅकडाउन के नियमों का अनुपालन करने की भी अपील की। कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जायेगी। केंद्र व प्रदेश स्तर पर सभी लोग इस महामारी को हराने में प्रयासरत हैं। इस दौरान उनके साथ चिकित्सकीय टीम भी मौजूद रही। विधायक गांवों में खाद्धान से लेकर, रसोई गैस के साथ ही अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की परेशानी तत्काल सूचित करें। ताकि यथा समय उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने क्षेत्रों में क्वारंटीन होने वाले प्रवासी लोगों से भी सहयोग की अपील की। कहा कि सभी लोगों को मिलकर इस लड़ाई को जीतना है। सभी को सरकार और प्रशासन के बनाए नियमों को अक्षरशः पालन करना होगा।
इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख एंव विधायक प्रतिनिधि अनिल नेगी, मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलान, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद रावत मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र पटवाल विधायक जी के निजी सचिव नैथानी जी दिवई न्याय पंचायत संयोजक लक्ष्मीकांत ममगाई आदि शामिल थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *