पौड़ीः आत्मा की गोष्ठी में विद्यादत्त शर्मा हुए सम्मानित


कल्जीखाल में आयोजित आत्मा योजना की रबी कृषक गोष्ठी में क्षेत्र के प्रगतिशील कास्तकार विद्यादत्त शर्मा को सम्मानित किया गया है। बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की दुगनी आय करने के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि कानूनों को उन्होंने किसानों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि जब-जब देश पर विपदा आती है किसान ही सबसे आगे खड़ा रहता है। प्रदेश व केंद्र की सरकारें भी पूरी ताकत के साथ किसानों के साथ खड़ी हैं।

कल्जीखाल में आयोजित कार्यक्रम में विचार रखते पौड़ी विधायक मुकेश कोली


बतौर विशिष्ट अथिति द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख महेंन्द्र सिंह राणा ने कहा कि क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण से लेकर अन्य योजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहा है। गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक डॉ विद्यादत्त शर्मा समेत 15 कृषकों को सम्मानित किया गया। विधायक मुकेश कोली ने आत्मा योजना के चयनित स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार धनराशि के चेक वितरित किये और युवक मंगलदलों को खेल सामाग्री देने की घोषणा की।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा ने सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रभारी बीडीओ हरेन्द्र कोहली, ब्लॉक प्रभारी कृषि सहायक रमेश मिश्रा, तकनीकी कृषि सहायक दीपक रावत, कांसखेत सचल उद्यान प्रभारी त्रिभुवन गुसांई, डीपीओ सचिन भट्ट, ग्राम प्रधान एवं उन्नत कास्तकार कैप्टन एनएस नेगी ग्राम थनुल, आत्मा योजना के अध्यक्ष पूर्व कनिष्ठ प्रमुख पीतांबर पटवाल, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख अनिल कुमार, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेंन्द्र कुमार, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दरवान सिंह रावत, समाजिक कार्यकर्ता दिनेश खरकवाल, जसबीर रावत, अशोक रावत आदि मौजूद रहे। संचालन उमेशचन्द्र ने किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *