पौड़ीः उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुए एनसीसी कैडेट्स


सिंगोरी न्यूज पौड़ीः डॉ०पी०द०ब०हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर मयंक नेगी ,अंडर ऑफिसर अंजलि नेगी व कैडेट अभिनव जोशी को 31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार द्वारा चयन पुरस्कृत, कैडेट्स को आज महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने विद्यालय परिसर में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैडेट्स को यह पुरस्कार कोविड-19 के दौरान महाविद्यालय में और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए दिया गया है। जिसके तहत 31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार के कमांडिंग अफसर कर्नल उमाशंकर त्रिवेदी, एडम अफसर कर्नल प्रवीण भट्ट व सभी ट्रेनिंग जेसीओ की मौजूदगी में डॉ.पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर मयंक नेगी ,अंडर ऑफिसर अंजलि नेगी व कैडेट अभिनव जोशी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्या प्रो० जानकी पंवार ने कहा कि महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ० तनु मित्तल एवं एन०सी०सी० कैडेट्स ने कोविड-19 के दौरान महाविद्यालय में और सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न जागरूकता अभियान को बड़े उत्साह और बेहतर तरीके से आयोजित किया। राष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर भी एनसीसी कैडेट्स द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान रैली निकाल कर लोगों को कैंसर के कारण एवं दुष्परिणामों से अवगत कराया। देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीसी ईकाई द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर भी कैडेट्स ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की एकजुट होकर शपथ ली तथा सोशल मीडिया में जिम्मेदार कैडेट का कर्तव्य वहन करते हुए अन्य लोगों को संविधान की गरिमा, महिमा एवं महत्वता का बोध कराया गया।

कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कोटद्वार पुलिस प्रशासन ने एनसीसी कैटेड के साथ जागरूकता रैली निकाली। कोटद्वार यातायात पुलिस प्रशासन एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा आम जनता को यातायात नियमों व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया। साथ ही एन०सी०सी० कैडेट्स ने प्रतिमा रख- रखाव कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील परिसर स्थित स्व० वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, एवं महाविद्यालय स्थित डॉ० पीतांबर दत्त बढ़थवाल की प्रतिमा का रख रखाव एवं सफाई अभियान निरंतर संपादित करते आ रहे हैं।
कहा कि महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस हेतु प्रशासन एवं बटालियन द्वारा उपलब्ध कराई गई सशस्त्र सेना झंडीयों को बेचकर लगभग ₹4000 से अधिक धनराशि एकत्रित की गई।
प्राचार्या प्रो जानकी पंवार ने सभी पुरस्कृत कैडेट्स को बधाई देते हुए भविष्य में इसी तरह मेहनत ओर लगन के साथ कार्य करने कि प्रेरणा दी। महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी डॉ तनु मित्तल ने भी सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए भविष्य में भी महाविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कि आशा की।
इस अवसर पर डॉ सीमा चैधरी, डॉ संजीव कुमार, डॉ अनीता बिष्ट, एनसीसी प्रभारी डॉ तनु मित्तल पूर्व कैडेट आशीष नेगी मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *