ऑल न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी लॉन्च करने को तैयार है निसान मोटर इंडिया

वित्त वर्ष25 की शुरुआत में दो नए प्रोडक्ट्स 5-सीटर सी-एसयूवी और ऑल न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी लॉन्च करने को तैयार है निसान मोटर इंडिया
• पहले से घोषित 2 सी-एसयूवी (5 एवं 7 सीटर), किफायती ईवी, नई निसान मैग्नाइट और निसान एक्स-ट्रेल के साथ फ्यूचर लाइन-अप को मजबूत करते हुए निसान मोटर इंडिया ने भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में जोड़ा नया 7-सीटर बी-एमपीवी
• नई बोल्ड 5-सीटर सी-एसयूवी का एक्सटीरियर डिजाइन नई निसान पैट्रोल से प्रेरित है, जिससे भारत के सबसे प्रतिस्पर्धी और तेजी से बढ़ते हुए सेगमेंट की जरूरतों को पूरा किया जाएगा
• नई निसान 7-सीटर बी-एमपीवी में मस्क्युलर एसयूवी की खूबियों के साथ सी-शेप्ड ग्रिल बोल्ड डिजाइन दिया गया है, जो निसान की अनूठी डिजाइन फिलॉसफी को दिखाता है

देहरादून, 26 मार्च, 2025: निसान मोटर इंडिया ने अपनी मौजूदा लाइन-अप में नई 7-सीटर बी-एमपीवी को शामिल करने का एलान किया है। कंपनी ने हाल ही में योकाहामा, जापान में हुए ग्लोबल प्रोडक्ट शोकेस में भारत के लिए तैयार अपने दो नए प्रोडक्ट प्रदर्शित किए। यह भारतीय कारोबार को लेकर कंपनी की योजनाओं के अनुरूप है, जिसके तहत नए प्रोडक्ट्स को अपने ग्राहकों की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप आकार दिया जाएगा और ज्यादा ग्रोथ वाले सेगमेंट्स जैसे बी-एमपीवी और सी-एसयूवी में प्रोडक्ट्स को डिलीवर किया जाएगा। यह कदम बी-एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की मौजूदा पकड़ के अतिरिक्त उठाया जाएगा। अभी इस सेगमेंट में नई निसान मैग्नाइट के साथ कंपनी मजबूत स्थिति में है।
निसान भारत के तेजी से बढ़ते बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने, घरेलू स्तर पर अपना प्रदर्शन सुधारने और निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में काम करती रहेगी। निसान के इस विस्तार की शुरुआत ऑल-न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) के फर्स्ट टाइम ग्लोबल रिवील के साथ हुई। इसे भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ब्रांड न्यू एडिशन के रूप में वित्त वर्ष 25 में लॉन्च किया जाएगा।
वित्त वर्ष 26 की शुरुआत में पहले से घोषित 5-सीटर सी-एसयूवी (कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की लॉन्चिंग के साथ इस कदम को आगे बढ़ाया जाएगा। कंपनी ने आज भारतीयों के लिए दो नए ब्रांड की झलक दिखाई। इससे दोनों प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट एवं टाइमलाइन को लेकर पुष्टि हुई है। निसान मोटर इंडिया भारतीय ग्राहकों के लिए बी/सी और डी-एसयूवी सेगमेंट में वित्त वर्ष 26 तक 4 प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के रास्ते पर बढ़ रही है।
सी-एसयूवी को भारत में इस सेगमेंट में बड़े बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ डिजाइन किया गया है। यह फीचर्स से भरपूर एसयूवी होगी। इसमें अत्याधुनिक एवं एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। निसान की अन्य आईकॉनिक एसयूवी से प्रेरित नई सी-एसयूवी का डिजाइन निसान पैट्रोल से प्रेरित है। सी-एसयूवी से निसान का सच्चा एसयूवी डीएनए सामने आएगा। इसमें उसी मजबूत भरोसे, प्रीमियम क्राफ्टमैनशिप और टेक्नोलॉजी की झलक देखने को मिलेगी, जिसके लिए दुनियाभर में निसान को जाना जाता है। शानदार मौजूदगी के साथ सी-एसयूवी से हाई एप्रोच एवं डिपार्चर एंगल मिलता है, जो इसे भारतीय सड़कों के हिसाब से शानदार साथी बनाता है।
दूसरी ओर, निसान की 7-सीटर बी-एमपीवी से शानदार वैल्यू, क्वालिटी और कंफर्ट का एहसास होगा। यह ग्राहकों को इस सेगमेंट में अधिकतम खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगा। निसान बी-एमपीवी से मस्क्युलर स्टाइलिंग मिलेगी, जो निसान की खास डिजाइन फिलॉसफी के लिए नई बात है। इसे सभी पंक्तियों के बैठने वाले यात्रियों को सुकून से कोई समझौता किए बिना, आराम देने के लक्ष्य के साथ डिजाइन किया गया है।
निसान ने भारत में घरेलू बिक्री एवं यहां से निर्यात के कुल आंकड़े को सालाना 1,00,000 यूनिट तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को समर्थन देने के लिए कंपनी दोनों नए प्रोडक्ट्स को अलायंस जेवी प्लांट में स्थानीय स्तर पर बनाएगी। इस प्रक्रिया में सुनिश्चित किया जाता है कि यहां बनने वाले सभी वाहन वैश्विक मानकों के और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों की जरूरतों के अनुरूप हों।
नई निसान मैग्नाइट की सफलता को आगे बढ़ाते हुए निसान नई सी-एसयूवी को पेश कर रही है। इसे भी भारत में बनाया जाएगा और वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा। यह 5-सीटर सी-एसयूवी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की रणनीति के तहत चेन्नई प्लांट से दूसरा मॉडल होगी। इससे घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी मौजूदगी को विस्तार देने की निसान की प्रतिबद्धता को ताकत मिलेगी।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *