नौनिहालों को रसायन के जहर से बचायेगा ‘न्यूट्री गार्डन’


देहरादूनः प्रदेश में नौनिहालों की सेहत सुधारने को लेकर एक अच्छी खबर आई है। यहां आंगनबाड़ी केेंद्र और प्राइमरी स्कूलों में न्यूट्री गार्डन विकसित किए जायेंगे। इन्हीं गार्डन्स में पैदा हुए उत्पादों फल सब्जियां को बच्चों को खिलाया जायेगा। इससे बच्चों के आहार को और भी शुद्ध और पौस्टिक बनाया जा सकेगा। जिसमें विटामिन व अन्य पोषक तत्वों से भरपूर मौसमी सब्जियां व फल मुख्य रूप से होंगे। इससे यहां के नौनिहाल रसायनिक मिलावट के जहर से भी बच सकेंगे।
नौनिहालों के बेहतर स्वास्थ्य से जुड़ी गोद योजना और दाल योजना जैसी अहम योजनाएं संचालित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के आखिरी और गरीब व्यक्ति की पीड़ा को समझा है, और पोषण की दियाा में बेहतर प्रयास हुए। सीएम त्रिवेंद्र की इन योजनाओं ने कई नौनिहालों को जीवनदान दिया तो कईयों को जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर सेहत प्रदान की।
अब नौनिहालांे की बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक और सराहनीय पहल हुई है। सीएम त्रिवेंद्र के निर्देशों पर बच्चों की सेहत से जुड़ी बेहद अहम न्यूट्री गार्डन पौड़ी जनपद से की जा रही है। जनपद पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में न्यूट्री गार्डन विकसित किए जा रहे हैं। पहले प्रयोग के तौर पर प्रत्येक विकास खंड से बीस गार्डन पर काम हो रहा है। यह गार्डन आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में जहां भी भूमि उपलब्ध होगी वहां गार्डन विकसित किए जायेंगे। जानकारी के मुताबिक न्यूट्री गार्डन को मनरेगा के अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और प्रादेशिक ग्रामीण आजीविकास मिशन के तहत विकसित किया जायेगा।
गौरतलब है कि आज के दौर में रसायनिक उत्पादों के उपयोग से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में आंगनबाड़ी और प्राथमिक स्कूलों में विकसित न्यूट्री गार्डन से मिले उत्पाद पूरी तरह से जैविक और शुद्ध होंगे। और बच्चों की बेहतर सेहत के लिए यह उत्पाद रामबाण से कम नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक प्रयोग के तौर पर पौड़ी जनपद में यह गार्डन विकसित होंगे। और धीरे धीरे इन्हें पूरे प्रदेश में विकसित किया जायेगा।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *