पौड़ीः कर्मचारी आंदोलन में कूदा आमजन, संघर्ष को मातृशक्ति ने भरी हुंकार

सिंगोरी न्यूजः श्रीमती कमला देवी, कांती देवी, विमला देवी, अनीत रावत, कुंती रावत, उर्मिला रावत, बसंती देवी, भागेश्वरी देवी, सुलोचना देवी उन महिलाओं के नाम हैं जो पौड़ी में महिला जागृति समिति से जुड़ी हैं। कमला देवी इसकी अध्यक्ष हैं। यह मातृशक्ति समय समय पर जनहितों के मुद्दों को लेकर सड़कों पर दिखती रहती है। इनमें से अधिकांश वो महिलाएं जिनका राज्य आंदोलन में भी बड़ा योगदान रहा है। समिति की महिलाएं अब उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन को समर्थन देेते हुए आंदोलन में कूद गई हैं।

पौड़ी में कर्मचारियों की आंदोलन के समर्थन में उतरी महिला जागृति समिति की मातृशक्ति
रामलीला मैदान में कर्मचारियों के सर्मथन को आई पौड़ी गांव की उम्रदराज महिलाएं


संघर्ष में साथ देने का बिगुल फूंकते हुए महिला जागृति समिति ने भी पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने की मांग उठाई है। रामलीला मैदान में आयोजित सभा मे समिति की अध्यक्ष कमला देवी ने कहा कि यह कर्मचारियों का नही बल्कि आम जन से जुड़ा मसला है। नई पीढ़ी के हितो ंसे जुड़ा मसला है। सब को मिलकर चलना होगा। कहा कि मातृशक्ति जनरल ओबीसी ऐसोसिएशन के साथ है।

पत्रकारों से बातचीत करती महिला पदाधिकारी


रामलीला मैंदान धरना स्थल पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सोहन सिंह रावत, मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र ध्यानी, मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल, जसपाल सिंह रावत, जयदीप रावत, मनोज काला, कमलकिशोर नेगी, विजय चैहान, अजय रावत, विक्रम सिंह राणा, कुलदीप बिष्ट, मनबर रावत, आयुष मैठाणी, राजपाल बिष्ट, नीतिन शाह, दीपक गैरोला, अरविंद गुंसाई, दीपक नेगी, नरेंद्र रावत, अनूप बिष्ट, महिपाल रावत, निशा असवाल, हेमलता चैहान जगमोहन सिंह, रविंद्र, नवीन जोशी, पीएस रतूड़ी, सुधीर रमोला, कुलदीप रावत, किशोर बहुगुणा, प्रदीप सजवाण, बिक्रम भंडारी, सुनीलदत्त लखेड़ा आदि शामिल थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *