‘पहचान’ के मैराथन में दौड़ेगी पर्यटन नगरी

सिंगोरी न्यूजः पौड़ी जनपद में एक अच्छी शुरूआत हुई है। इससे बेहतरी की उम्मीद की जानी चाहिए। निसंदेह इस प्रयास के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल बधाई के पात्र हैं। इसके तहत आने वाली 04 अगस्त, को जनपद मुख्यालय पौड़ी में मानसून मैराथन 2019 का जिला प्रशासन एवं रन 2 लीव के सौजन्य से आयोजन किया जायेगा। जाहिर तौर पर यह मैराथन पौड़ी की पहचान का मैराथन है।

जिसमें पुरूष वर्ग मैराथन हेतु 21 किलोमीटर तथा महिला वर्ग हेतु 10 कि.मी. दौड़ रखी गई है। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान से कांसखेत तक मानसून मैराथन 2019 का आयोजन 4 अगस्त, 2019 को किया जायेगा, जबकि दिनांक 03 अगस्त, 2019 को प्रातः 10ः00 बजे से रामलीला मैदान पौड़ी में पंजीकृत मानसून मैराथन 2019 के धावकों को टी शर्ट एवं चैस्ट नम्बर वितरित किये जायेंगे। कहा कि पुरूष वर्ग में प्रथम विजेता को 50 हजार तथा महिला वर्ग में प्रथम विजेता को 25 हजार की धनराशि नकद पुरस्कार के रूप में दी जायेगी। लगभग 02 लाख की धनराशि के पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।


रन 2 लीव के संचालक हरीश तिवारी ने कहा कि पौड़ी में पहली बार मानसून मैराथन 2019 के अन्तर्गत 06 श्रेणियां बनाई गई हैं, जिसमें पुरूष वर्ग हेतु 21 कि.मी. की दौड़ के लिए पुरूष वर्ग, सीनियर स्कूल बालक वर्ग व जूनियर स्कूल बालक वर्ग तथा महिला वर्ग हेतु 10 कि.मी. की दौड़ के लिए महिला वर्ग, सीनियर स्कूल बालिक वर्ग व जूनियर स्कूल बालिका वर्ग शामिल है। मैराथन में बाहरी देशों के लोग भी प्रतिभाग हेतु पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ-साथ यहां के बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सकता है, जिससे वे राष्ट्रीय, अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, रन 2 लीव के पदाधिकारी वीरेन्द्र हंयाकी, एपीडी सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी पौड़ी योगेश सिंह मेहरा, साहसिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी, डीटीडीओ निर्मल शाह, एलडीएम नन्द किशोर, मुख्य प्रबन्धक एसबीआई आशीष रावत, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बी.सी. बहुगुणा एवं संबंधित अधिकारी तथा होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *