पौड़ी में बोले पंवार, सीएम की घोषणाओं को प्राथमिकता दें

सिंगोरी न्यूजः मुख्यमंत्री के सलाहकार डा. के. एस. पंवार (औद्योगिक विकास), ने पौड़ी में लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल संस्थान, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से विकास कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री की घोषणा के कामों को प्राथमिकता से निपटाने की बात कही। यहां बताया गया कि पाबौ-पतालखेत-भराड़ी मार्ग का डामरीकरण, गैड़ भटोली मार्ग को पूरा करने, डुंगरी पथ मार्ग का डामरीकरण तथा देवीचोरी मोटर मार्ग, कांसखेत-घंडियाल मार्ग, पीपलटेक मोटर मार्ग, कल्जीखाल- टंगरोली मार्ग का पेचअप कार्य करवाने के निर्देश दिये गये।
बताया गया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अन्तर्गत 65 घोषणा थी, जिनमें 56 की स्वीकृति हो चुकी है तथा 9 की संस्तुति प्राप्त की जानी है। पीएमजीएसवाई के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि डांडा पानी-कोट सड़क मार्ग पैंसे की कमी के कारण रूकी है। पेयजल के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि घुड़दौड़ी, भूमिडांडा तथा वेदीखाल पेयजल योजना को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बनाया जायेगा।

पौड़ी में अधिकारियों की बैठक लेते मुख्यमंत्री के सलाहकार डा. के. एस. पंवार

बताया कि ज्वाल्पा धाम नौगांवखाल, ज्वाल्पादेवी कपलस्यूं योजना की पी1 सेक्सन हेतु शासन को भेजा गया। बताया कि चिन्यवाणी पम्पिंग योजना से पानी लगातार समयानुसार दिया जा रहा है, बिलखेत में भी पानी चल रहा है। एसीएमओ पौड़ी डा. जी.एस. तालियान द्वारा बताया गया कि जनपद में 55 पद ऐसे हैं, जिन पर नियुक्ति ही नहीं दी गई या अनुपस्थित चल रहे हैं, जिसकी कार्यवाही चल रही है तथा सूची शासन को उपलब्ध कराई गई है।
बैठक में श्री शमशेर सिंह सत्याल अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्रम संविदा सलाहकार बोर्ड, गोपाल रावत ओएसडी मा. मुख्यमंत्री, दशन सिंह रावत मीडिया कोर्डिनेटर, आनन्द रावत प्रोटोकाॅल अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, एसीएमओ पौड़ी डा. जी.एस. तालियान, अधि. अभि. प्रा.ख.लोनिवि अरूण कुमार पाण्डे, अधि.अभि.पीएमजीएसवाई बी.डी.जोशी, अधि.अभि. जल संस्थान सतेन्द्र गुप्ता सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *