दुखदः छतरीधार में दबे पांव आई मौत

दुखद खबर पौड़ी मुख्यालय से है। यहां एक 19 साल की बालिका ट्रक की चपेट में आ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान पार्वती पुत्री यशवंत सिंह, उम्र 19 साल निवासी गाड का महरगांव तहसील पौड़ी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालिका पौड़ी अपने गांव से कंप्यूटर सीखने आती थी। उसने अपने गांव गाड के महरगांव से एक बाइक वाले से लिफ्ट ली। पौड़ी के शहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 119(534)पौड़ी-कोटद्वार रोड पर छतरीधार के पास सामने से आ रहे डंपर को देख बाइक चालक अनियंत्रित हुआ और उसने ब्रेक लगाए
और अचानक लगे ब्रेक झटके से उछलकर बाइक के पीछे बैठी बालिका डंपर के पीछे के टायर की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

महरगांव निवासी विनोद रावत ने बताया कि घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार के ब्रेक लगाने पर बाइक तो रूकी लेकिन पीछे बैठी बालिका उछकर डंपर की चपेट में आ गई। जिला अस्पताल में परिजनों ने पहुंचकर शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
बीआर मार्डन स्कूल के प्राधानाचार्य दामोदर ममगाई बताते हैं कि पार्वती उन के स्कूल की होनहार छात्रा रही है, हाईस्कूल व इंटरमीडियट उसे प्रथम श्रेणी में उर्तीण की थी। विद्यालय परिवार में इस हादसे पर गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *