पौड़ीः बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

सिंगोरी न्यूजः बढ़ती महंगाई के खिलाफ पौड़ी में कांग्रेस के द्वारा एजेंसी चैक पौड़ी में सरकार का पुतला दहन किया। यहां सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी भी की। यहां वक्ताओं ने कहा कि किसान सड़कों पर बदहाल है। आम जन महंगाई से त्रस्त है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।
प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी व प्रदेश सचिव मोहित सिंह के द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार से महंगाई दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है उससे आम जनमानस का जीवन प्रभावित हो रहा हैै। रसोई गैस से लेकर तरकारी तक के दाम आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल डीजल के दाम हो जिसमें रोजाना सरकार के द्वारा वृद्धि की जा रही है और गरीबों के जीवन पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है भुखमरी की समस्या उनके सामने उत्पन्न हो गयी है और सरकार इसको नियंत्रण करने में असफल हो गयी है आने विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी

प्रदर्शन में महिला जिलाध्यक्ष कमला रावत,नीलम रावत, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी,प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह ,जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, प्रतीक ओबीसी जिला अध्यक्ष शिवचरण भंडारी, जिला पंचायत सदस्य सदस्य मुकेश बिष्ट, रेखा भंडारी, ,वीरेन्द्र रावत,नगर अध्यक्ष अनूप कंडारी, नवीन जुगरान, वीर प्रताप आर्य, शिवप्रसाद रतूड़ी, पदमेंद्र बिष्ट, भास्कर बहुगुणा, युद्धवीर रावत भारत रावत, आदि मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *