पौड़ीः शिक्षा विभाग का एक और अफसर चढ़ा पुलिस के हत्थे, सलाखों के पीछे होगा नया ठिकाना

नाम हरे राम यादव, उम्र 61 वर्ष, पुत्र रामसनेही यादव, पता, मठ वार्ड, भेडिहरवा, देवरिया (उ0प्र0)। पूर्व में यह पौड़ी जिला शिक्षा के मुखिया रहे, लेकिन तब की कारिस्तानियों की तपिश अब खुद को झुलसाने लगी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के एक मामले में हरेराम यादव आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। और पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में जिस तरह का खाका खींचा है उससे साफ है कि अब इन साहब का नया ठिकाना तय है कि सलाखों के पीछे होगा।

ये वो शख्स है जिसकी एक समय में पौड़ी के माध्यमिक शिक्षा विभाग में खूब चलती थी। पता नहीं इस बात में कितनी सच्चाई है राम जाने, लेकिन हरे क कोनों और चौराहों में इन्हें चारणबाजी के साथ ही मिजान बैठाने के हुनर में माहिर बताया जाता रहा है। और आरोप हैं कि उसी परिक्रमावादी खूबियों के फैलाव में इन्होंने अपने विभाग में कई गुल भी खिलाए, और आज कांटों भरा मुक्कदर है तो मास्क के भीतर तक मुंह छुपाने की नाकाम कोशिशों की मजबूरी है।

महकमे से लेकर नुक्कड़ चौराहों तक चर्चा है कि खिलाड़ी बड़ा ही होगा जिस पर शिकंजे के लिए पुलिस के एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, एक अपर निरीक्षक तीन मुख्य आरक्षी तथा दो आरक्षियों कोे पसीना बहाना पड़ा, ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स में मसक्कत की तब जाकर आज देहरादून के लख्खीबाग में इसे दबोचा गया।

यह उस कहानी का कथानक है जिसके बूते पर आज पुलिस ने पूर्व में पौड़ी में मुख्य शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रहे हरे राम यादव को पुलिस थाने में ला घसीटा है।

पुलिस के मुताबिक
दिनांक 07.12.2022 को कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0- 47/2022, धारा-120 बी भा0द0वि0 व 7/13 (1) (डी)/13(2) भ्रष्टाचार अधि0 बनाम मदन सिंह रावत आदि पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात पौडी पुलिस द्वारा दिनांक 15.10.2023 व 01.11.2023 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा उक्त अभियोग को गम्भीरता एवं संवेदनशीलता से लेते हुये अभियोग उपरोक्त में नामजद वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था।

निर्गत निर्देशों के क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री श्यामदत्त नौटियाल पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी के पर्यवेक्षण, श्री गोविन्द कुमार प्रभारी निरीक्षक पौड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त हरे राम यादव को दिनांक 03.11.2023 को लक्खीबाग, देहरादून से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0- 47/2022, धारा-120 बी भा0द0वि0 व 7/13 (1)(डी)/13(2) भ्रष्टाचार अधि0

नाम पता अभियुक्तः-
हरे राम यादव (उम्र 61 वर्ष) पुत्र रामसनेही यादव, निवासी-मठ वार्ड, भेडिहरवा, देवरिया (उ0प्र0)।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *