पौड़ी और बेनाम, सत्रह साल पहले रखी गई भरोसे की नींव, आज भी अडिग

सिंगोरी न्यूजः सत्रह साल पहले आज ही के दिन यानी 1 फरवरी 2003 को पौड़ी नगर पालिका के उस चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसमें अध्यक्ष पद पर वर्तमान पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम को जीत हासिल हुई थी। जाहिर तौर पर यह अवसर उनके लिए बेहद खास है। अपनी इस पहली जीत के बाद बेनाम फिर अध्यक्ष का चुनाव जीते, विधायक का जीते और फिर वर्तमान में वह अध्यक्ष पद पर आसीन हैं। यानी आज ही के दिन पौड़ी के मतदाताओं ने अपने मत के जरिए बेनाम पर भरोसे की जो नींव रखी थी वो कभी हिली नहीं, आज भी अपनी जगह कायम है।

रोशनी से जगमगाती पर्यटन नगरी पौड़ी


इस विशेष अवसर पर बेनाम ने शहर के विकास को लेकर अपनी प्लानिंग को मीडिया के समक्ष रखा। और भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में पौड़ी शहर सूबे के अग्रणी शहरों में सुमार होगा। शहर के विकास में आम जन की भी सहभागिता हो, इस पर उन्होंने खासतौर पर फोकस किया है। विकास के ब्लू प्रिंट में कूड़े से अधिक प्राथमिकता पार्किग को दी गई है। जो स्वाभाविक भी है। कचरे की तो देर सबेर व्यवस्था हो जायेगी, लेकिन पार्किंग की समस्या तो बड़े और व्यवस्थित कहे जाने वाले शहरों में भी अब बदनुमा दाग की तरह बढ़ रही है। यह दूरदर्शिता है, जो किसी भी जगह के विकास में संजीवनी की तरह काम करती है। बेनाम ने बताया कि शहर में कम से कम एक हजार वाहनों की पार्किंग को फिलहाल उन्होंने लक्ष्य बनाया है। हर वाहन को पार्किंग मिलेगी, सड़कों पर कोई वाहन खड़ा नहीं होगा। उन्होंने नैनीताल मसूरी का उदाहरण दिया कि वहां पांच किमी दूर पार्किंग करने पड़ती है। आॅल वेदर रोड व रेलवे लाइन चालू होने के बाद तो पौड़ी में लोड बढ़ना स्वाभाविक सा है। इसके लिए अभी से उन्हें तैयारी करनी है। बताया कि आठ फरवरी को रामलीला मैदान में खुली बैठक रखी गई है जिसमें शहरवासियों से विकास के ब्लू प्रिंट पर चर्चा की जायेगी।

पर्यटन नगरी पौड़ी


नगर क्षेत्र या आसपास जो पंचायत की भूमि है उनका ठीक से उपयोग हो इसके लिए पंचायत पालिका पार्टनरशिप के तहत काम किया जायेगा। खाली भूमि पर उपक्रम लगाए जायेंगे, और रोजगार भी जेनरेट होगा। नगर क्षेत्र में विभागों की खाली भूमि के उपयोग के लिए संबंधित विभागों के मंत्री व शासन से वार्ता की जायेगी।
योजना है भी कि सिटी बस के माध्यम से शहर के इच्छुक लोगों को नगर भम्रण किया जायेगा। जिन्हें शहर में हो रहे विकास कार्यो का भौतिक अवलोकन भी कराया जायेगा। यह कार्यक्रम पर्व की तरह होगा।

बेनाम पर अडिग भरोसे की साक्षी पालिका की दीवार पर टंगी नाम पट्टिका

भ्रमण करने वालों का स्वागत मेहमानों की तरह होगा। कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लोगों अपने शहर के बारे में पता होना चाहिए कि उनका शहर तेजी से वाकई आगे बढ़ रहा है। टीआरएच पौड़ी, पुरानी जेल की भूमि के उपयोग को लेकर खाका तैयार है। वृहत प्रोजेक्ट तैयार है इस पर सीएम से भी वार्ता की जाएगी। शहर हित में इन स्थानों का बेहतर उपयोग किया जायेगा। गुजरे सत्रह सालों के राजनैतिक सफर में मिले अपार स्नेह के लिए बेनाम ने शहरवासियों का आभार भी जताया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *