पौड़ी से आया एक बड़ा संदेश, आओ इस लड़ाई को मिलकर लड़ते हैं

सिंगोरी न्यूजः कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। ऐसे में एकजुट होने की आवश्यकता है, मानवीय पहलुओं को सकारात्मक नजरिए से देखने की आवश्यकता है। 21 दिन के लाॅकडाउन से हैंड टु माउथ लोग तो परेशान हैं ही वह लोग भी विचलित हैं जिन्हें इस खतरे का भान तक ही नहीं है। कुदरत के कहर ने पहले ही उन्हें लाचार और बेवश बना दिया है। जी हां यहां बात हो रही उन लोगों की जिनका जीवन दूसरों के सहारे जैसे तैसे गुजरता है। अब सब कुछ बंद है तो उनके लिए भी सब कुछ बंद हो गया।
इसी पीडा को समझते हुए पौड़ी शहर निवासी कांता प्रसाद ने सुबह सात से दस बजे के बीच में शहर में जाकर उन लोगों को नास्ता कराया। बता दें कि कांता भाई स्वयं भी व्हील स्कूटी पर चलते हैं। उनके संघर्ष की कहानी भी कई बार रोंगटे खड़े करती है। लेकिन समाज हितों के प्रति सजग रहते हैं। मजबूर लोगों को जहां वो थे वहीं जाकर उन्होंने सुबह चाय नास्ता कराया। इस उपकार के फोटो के सवाल पर कांता ने बताया कि इसकी देखादेखी हर कोई करे, ऐसा उनका मानना है। ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद एक दूसरे साथ मिलकर बेहतर ढंग से हो सके। वाकई कांता भाई कितना ख्याल रखते हैं आप इस समाज का। शाबाश।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *