‘घर में बैठ, इतना भी तू ना मचल’ ‘मत निकल, मत निकल, मत निकल’ (संदेश फाॅरवर्ड करें)

सिंगोरी न्यूजः उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका विमला भंडारी ने कुछ पंक्तियां सोशल मीडिया पर फाॅरवर्ड की हैं। जिन्हें प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता अग्निपथ की तर्ज पर जयपुर पुलिस ने तैयार किया है। पुलिस ने बाकयदा इसे रिकार्ड किया है। वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर के जरिए इसे प्रसारित किया जा रहा है। और वह इस कविता के जरिए लोगों को जागरूक करने के भी प्रयास कर रही है।
जयपुर पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित इलाके में कविता के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। पूरे इलाके में पुलिस का फलैगमार्च चलता है और इसी दौरान लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील के लिए लाउड स्पीकर से एक कविता बोली जा रही है। इन पंक्तियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी की आवाज में रिकाॅर्ड किया गया है। बहरहाल इन प्रेरणादायी लाइनों को फाॅरवर्ड करने वालों की भी सराहना की जानी चाहिए। ताकि और लोग भी इस दिशा में आगे बढ़ें। और सच्ची देश भक्ति का परिचय दें। तो आइए! इन पंक्तियों को पहले पढ़ें, अमल करें और फिर प्रसार हेतु फाॅरवर्ड करें।

शत्रु ये अदृश्य है
विनाश इसका लक्ष्य है
कर न भूल, तू जरा भी ना फिसल
मत निकल, मत निकल, मत निकल

हिला रखा है विश्व को
रुला रखा है विश्व को
फूंक कर बढ़ा कदम, जरा संभल
मत निकल, मत निकल, मत निकल

उठा जो एक गलत कदम
कितनों का घुटेगा दम
तेरी जरा सी भूल से, देश जाएगा दहल
मत निकल, मत निकल, मत निकल

संतुलित व्यवहार कर
बन्द तू किवाड़ कर
घर में बैठ, इतना भी तू ना मचल
मत निकल, मत निकल, मत निकल

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *