रामलीला मैदान में खुलेगा पौड़ी के विकास का ब्लू प्रिंट, आइएगा जरूर

सिंगोरी न्यूजः खबर अच्छी है, इसमें उम्मीद है, सहभागिता है, सुझाव है, चर्चा है, शहर की एकता का संदेश भी है और आपसी भरोसे का भी। जी हां पौड़ी नगरपालिका ने आने वाले 15 मार्च को रामलीला मैदान में एक खुली बैठक बुलाई है। अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रही इस खुली बैठक में समस्याएं तो रखी ही जायेंगी, आम नागरिकों के सुझाव लिए जायेंगे। बेनाम ने कहा कि उनकी यह कोशिश है कि इस बैठक में नगर के अधिक से अधिक लोग तो शिरकत करेंगे ही प्रवासी लोगों की उपस्थिति भी इसमें पौड़ी की जनता खासतौर पर देखना चाहेगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यकाल में 2 दिसंबर 2018 को रामलीला मैदान में उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। उसी दिन उन्होंने रामलीला मैदान से ही पौड़ी के विकास का ब्लू प्रिंट आपके सामने रखने की बात कही थी। बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा होगी। बेहतरी के लिए और क्या होना चाहिए इस पर विमर्श होगा। शहर हित में हर किसी की बात सुनी जायेगी। और अमल भी होगा। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि 15 मार्च की बैठक शहर और शहरवासियों के साथ ही प्रवासियों के लिए भी अहम होगी। तो आइएगा 15 मार्च को। रामलीला मैदान मे।ं

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *