क्या गीता इन्क्लेव में इस बरसात भी रहेगा प्राणों पर संकट?

खबर के टॉपर पर दिख रही तस्वीर हालांकि गीता इन्क्लेव में पिछली बरसात का नजारा है, लेकिन यहां फिलहाल आज भी कुछ नहीं बदला। मौसम विभाग हल्की, भारी बरसात के रेड, आरेंज अलर्ट देने शुरू कर दिए हैं लेकिन यहां, नहीं हो पाया जल निकासी का प्रबंध

देहरादूनः प्रदेश में मौसम विभाग ने डिस्टरबेंस के रेड आरेंज अलर्ट जारी करने शुरू कर दिए हैं। लेकिन जल भराव वाले स्थानों में शामिल प्रदेश की राजधानी द्रोण नगरी के गीता इन्क्लेव में पानी की निकासी का प्रबंध अभी तक नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

गीता इन्क्लेव में जल भराव से जो खतरा यहां के वासिंदे उठाते हैं उसे लेकर निगम प्रशासन कतई गंभीर नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब चार साल से नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाकर निकासी की व्यवस्था को समाधान की मांग उठाई जा रही है। लेकिन अभी तक नतीजा सिफर ही है।

मोहल्ले के मौजूदा हालात हैं उसमें जान का जोखिम अधिक बढ़ गया है। खतरों से जूझ रहे प्रभावितों में शामिल दीप्ति चौहान, दीपिका उनियाल, हीरा सिंह, एसपी सेमवाल, गजेंद्र सिंह नयाल, उषा डोभाल, ममता गुलेरिया, पंकज नेगी, मनु सिंह, अशोक रावत, पंकज सिंह खन्ना, गीता रतूड़ी, मनीष कुमार, कमलजीत सिंह, अरुणा सेमवाल, दुर्गा देवी, किरन देवी, जगदीश रौथाण बताते हैं कि सीएम हेल्प लाइन से लेकर जिला व निगम प्रशासन तक गुहार लगाने के बाद निगम ने जो जानकारी स्थानीय लोगों को दी है वह यह है कि अब नाला निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है।
लेकिन सवाल उठता है कि पिछले साल बरसात में यहां के लोगों ने बिजली के करंट से लेकर तमाम खतरे जल भराव के कारण उठाए। शिकायतें, फरियादें, अनुनय, विनय जब जो बन पड़ा किया। लेकिन अभी भी समाधान की दिशा में ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसे हल कहा जा सके।
आए दिन जारी हो रहे अलर्ट से लोग इस बात पर सहमे हैं लोग इस चिंता में भी हैं कि हो ना हो कोई हादसा ही निगम की इस अनदेखी व कुछवा चाल वाले प्रश्न का उत्तर ना हो।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *