एसएफए चैम्पियशिप्स: जूडो और शूटिंग प्रतियोगिताओं की हुई शुरूआत

देहरादून में एसएफए चैम्पियशिप्स के छठे दिन बास्केटबॉल, जूडो और शूटिंग प्रतियोगिताओं की हुई शुरूआत
तकरीबन 70 टीमों ने कबड्डी में अंडर-17 गर्ल्स और अंडर-14 ब्वॉयज़ कैटेगरीज़ में गोल्ड के लिए मुकाबला किया
छठे दिन चैस, फुटबॉल, हैण्डबॉल, कबड्डी और स्केटिंग के मैच जारी रहे
फुटबॉल और वॉलीबॉल में रिकॉर्ड संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

देहरादून, 15 अक्टूबर, 2023: देहरादून में एसएफए चैम्पियनशिप्स के छठे दिन विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों की शानदार प्रतिभा और प्रतियोगिता देखने को मिली। जूडो, बास्कटबॉल और शूटिंग इस दिन के आकर्षण केन्द्र बन गए, पूरे राज्य से युवा एथलीट्स ने इन खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज 70 टीमों ने कबड्डी में हिस्सा लिया तथा इस पारम्परिक खेल में अंडर-17 गर्ल्स एवं अंडर-14 ब्वॉयज़ कैटगरी में ज़बरदस्त जोश देखने को मिला। गर्ल्स अंडर-14 मैच में आचार्यकुलम विजेता रहा, वहीं सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।
स्विमर्स ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया, जहां डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून से समृद्धि रावत ने गर्ल्स अंडर-12 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड जीता, वहीं एशियन स्कूल से भास्वत मित्रा ने अंडर-18 100 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड जीता। जूडो में भी रोमाचंक प्रदर्शन देखने को मिला, परेड ग्राउण्ड में अंडर-8 से अंडर-19 तक ब्वॉयज़ एवं गर्ल्स कैटेगरीज़ में शानदार प्रतिस्पर्धा हुई। मार्शल आर्ट के इस खेल ने ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल की और दर्शकों को बांधे रखा।
दर्शकों के एक और पसंदीदा खेल बॉस्केटबॉल की बात करें तो परेड ग्राउण्ड में अंडर-14 और अंडर-16 ब्वॉयज़ कैटेगरी तथा अंडर-14 से अंडर-18 गर्ल्स कैटेगरीज़ में मैच खेले गए। गर्ल्स अंडर-14 कैटेगरी में सेंट मेरी स्कूल, क्लेमेंट टाउन ने गोल्ड जीता, डीपीएसजी देहरादून ने सिल्वर जीता तथा सुभाष चन्द्रा बोस एकेडमी ने ब्रॉन्ज़ मैडल जीता।
जसपाल राना शूटिंग रेंज में शूटिंग प्रतियोगिताएं हुईं, अंडर-14 अंडर-17 कैटगरी में ब्वॉयज़ ने तथा अंडर-14 कैटेगरी में गर्ल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। बॉक्सिंग में न्यू बीरशेबा पब्लिक स्कूल से जसपाल राना ने ब्वॉयज़ अंडर-19 (57-60 किलो) कैटेगरी में गोल्ड मैडल जीता, वहीं गैलेक्सियन इंटरनेशनल स्कूल से अदिती चांद ने गर्ल्स अंडर-19 (60-63 किलो) कैटेगरी में जीत हासिल की।
छठे दिन चैस, फुटबॉल, कबड्डी और स्केटिंग प्रतियोगिताएं जारी रहीं, विभिन्न आयुवर्गांं के एथलेटिक्स ने अपने स्कूल को लीडरबोर्ड में टॉप पर लाने के लिए प्रतियोगिता की। वास्तव में फुटबॉल में 160 से अधिक टीमों ने गोल्ड के लिए मुकाबला किया। वहीं दूसरी ओर वॉलीबॉल पर भी सबकी निगाहें टिकी नहीं, 100 से अधिक टीमों ने इस खेल में हिस्सा लिया्
सतवें दिन चैस, जूडो और शूटिंग के फाइनल होंगे। अब तक का मुकाबला ज़बरदस्त रहा है और उम्मीद है कि फाइनल्स में भी युवा एथलीट्स की कड़ी मेहनत और समर्पण देखने को मिलेगा।

चैम्पियनशिप में रोज़ाना की समयसूची, हर खेल प्रतियोगिता के विस्तृत परिणाम हमारी आधिकारिक वेबसाईट www.sfaplay.com पर उपलब्ध हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *