सिद्धबली गढ़क्रांति सम्मेलन में दिखेगी एका और उसकी ताकत

सिंगोरी न्यूजः यहां कर्मचारी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। वह चाहते हैं कि परमोशन में जो आरक्षण की व्यवस्था है वह समाप्त हो। इससे सामान्य व ओबीसी के कर्मचारियों के हित प्रभावित हो रहे हैं। पिछले दिनों में पौड़ी के रामलीला मैदान में भी विरोघ स्वरूप हुए भव्य आयोजन में इन कर्मचारियों ने अपनी एका दिखाई और उसकी ताकत भी।

पौड़ी में आंदोलन की तैयारियों पर चर्चा करते कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी


अब कोटद्वार में 9 फरवरी को इस तरह का आयोजन होना वाला है। जिम्मेदार इसकी तैयारी में जुट गए हैं। इस आयोजन को सिद्धबली गढ़क्रांति सम्मेलन नाम दिया गया है। शायद कोटद्वार में होने के कारण गढ़क्रांति में सिदधबली जोड़ दिया है, ऐसा लगता है। पदाधिकारी इस कोशिश में हैं कि सम्मेलन पूरी तरह से सफल के साथ ही ऐतिहासिक भी हो। अधिक से अधिक लोग में अपनी भागीदारी करें ताकि बड़ा संदेश यहां से जाए।
एसोसिएशन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल पौड़ी में हुए सम्मलेन से काफी उत्साहित हैं। वह इस समिति के मुखिया भी हैं और पौड़ी उनका अपना गृहनगर भी। स्वाभाविक है उनका उत्साहित होना। खैर इन सबके बीच उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को गढ़क्रांति सम्मेलन का आयोजन कोटद्वार के मालवीय उद्यान में किया जा रहा है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों तक संदेश भेजा जा रहा है।

सिद्धबलि गढ़क्रांति की सफलता को एकजुट और एकमुट का संकल्प लेते कर्मचारी

2 फरवरी की बैठक में पौड़ी के साथ ही कोटद्वार शाखा के सभी पदाधिकारी कर्मचारी भी रहेंगे। यहां विस्तार से चर्चा की होगी। उनका पक्का इरादा है कि वह पदोन्नति में आरक्षण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। सामान्य व ओबीसी वर्ग के कर्मचारी वर्षों से इस समस्या को झेलते आए हैं। लेकिन अब बहुत हो चुका है। उनकी हैरानी इस बात को लेकर भी है कि इस दिशा में आंदोलन तो किया जा रहा है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। अब देखते हैं समिति की यह तैयारी कोटद्वार में कितना असर छोड़ती है। बहरहाल सभी पदाधिकारी अपनी तैयारी में जुट गए हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *