आंगनबाड़ी की पदोन्नति के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने निदेशक को लिखा पत्र

सिंगोरी न्यूजः आंगनबाड़ी प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने निदेश को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया कि कार्यकर्ता सन् 1975से बाल विकास विभाग को ईमानदारी के साथ अपनी सेवाओं को प्रदान करते आ रहे है। लेकिन आज तक उनको विभाग में जगह नहीं मिली और रही बात पदोन्नति की तो उप निदेशक महोदय द्वारा आदेश में जातिवाद रोस्टर तैयार करने की बात की जा रही है जो कि सरासर गलत है संगठन इसका विरोध करता है
कहा कि सरकार सुपर वाइजर के जिन विभागीय पदों पर नियुक्ति कर रही है उसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री पचास फीसद की हकदार है। यहां भी उन्हें उपेक्षित रखा गया। सरकार एवं विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से केवल 105 ही लिए जा रहे हैं जबकि बाहर से 145 पदो की खुली भर्ती की जाएगी
और दूसरी तरफ सरकार द्वारा यह नियम लागू कर दिया गया है कि 45साल से ज्यादा नहीं होने चाहिए
हम सरकार से बोलना चाहते हैं कि हम जब बाल विकास विभाग में लगे हैं तो हम उसी विभाग द्वारा पदोन्नति किया जा रहा है तो फिर इसमें आयु सीमा का तो मतलब ही नहीं बनता आंगनबाड़ी कार्यकत्री की विभागीय पदोन्नति में आयुसीमा हटा दें
सरकार द्वारा 2012 और 2016के बाद विभागीय पदोन्नति में रोक लगा दी गई थी और आज विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 2020से लेने की बात करता है जिसका संगठन विरोध करता है हम चाहते हैं कि पदोन्नति से पुराने सीनियरटी के आधार पर हो जिसमें हमारी पुरानी बहनों को भी इसका फायदा मिल पाए
महोदय हम आप से निवेदन करते हैं कि अगर विभागीय पदोन्नति में जातिवाद रोस्टर, और 2020के तहत चयन किया गया तो संगठन इसका विरोध करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार एवं विभाग की होगी

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *