मिट्टी में मिल गई बारहवीं पास होने और रक्षाबंधन की दोहरी खुशी

सिंगोरी न्यूजः रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक परिवार भगवान तुंगनाथ के दर्शनों के लिए जा रहा था। त्यौहार की खुशियां इस बार ज्यादा इसलिए थी कि इसी साल इस परिवार के 17 वर्षीय बालक ने उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था।
रास्ते में चलते हुए भीरी के समीप पहाड़ी से एक पत्थर गिरा और उसकी चपेट में आने से परिवार का वही 17 साल के बच्चे की मौत हो गई। ऐसे में कोहराम तो सामान्य बात हो जाती है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किनज्याणी गांव निवासी धर्मवीर सिंह (17) अपने पिता मोहन सिंह व अन्य रिश्तेदारों के साथ तृतीय केदार के दर्शनों के लिए जा रहा था। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांसवाड़ा के यातायात बंद था। कई वाहन यहां रूके हुए थे। इस दौरान युवक वाहन से बाहर निकलकर टहल रहा था। तभी पहाड़ी से एक पत्थर गिरकर उसके ऊपर जा गिरा, और वह उसकी चपेट में आ गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *