तीन साल बादः ‘धनदा’ ने मंडलों में विभागवार क्यों तैनात किए अपने प्रतिनिधि

पैठाणी से अरूण पंत की रिपोर्ट
सिंगोरी न्यूजः सूबे की सरकार के सबसेताकतवर मंत्री डा धन सिंह रावत ने अपनी विधान सभा में कामकाज पर निगरानी की मंशा से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी हैं। विभिन्न विभागों के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। नव नियुक्त पदाधिकारी भी खुद को मिले नियुक्ति पत्र से गदगद नजर आ रहे हैं वही ंकुछ सवाल भी इन नियुक्तियों पर उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि विधान सभा चुनाव के बाद भाजपा को सत्ता मे तीन साल पूरे होने वाले हैं। धनदा अब अपनी विधान सभा में विभाग वार अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर रहे हैं। अगर बेहतर परिणामों की उम्मीद से यह नियुक्तियां हुई तो गुजरे तीन सालों क्यंू इस तरह का नुकसान उठाया गया, क्यों तीन साल तक मंडलों की जनता इस तरह के मुनाफ से वंचित रही। जो उसे तीन साल बाद हुई इन नियुक्तियों से मिलना है।
बहरहाल पाबौ ब्लाक मे विवेक नेगी सिंचाई एंव उधान विभाग देखेंगे। सुरेंद्र प्रसाद नौटियाल समाज कल्याण वाल विकास श्रम एंव खाध विभाग एंव जयप्रकाश रौथाण को स्वास्थ्य एंव शिक्षा वहीं विमल नेगी को उर्जा एंव पेयजल विभाग तथा पूरण सिंह राणा मनरेगा ग्राम विकास एंव राजस्व तथा पंचायती राज विभाग का काम बतौर विधायक प्रतिनिधि देखेंगे। पैठाणी में अक्सोड़ा निवासी विजय रौथाण को स्वास्थ्य व शिक्षा का प्रतिनिधि बनाया है। खंडमल्ला के गणेश नेगी बाल विकास, सुनारगांव के भरत पंवार उर्जा, पेयजल, पैठाणी के डा मनवर रावत उज्वला आवास, मनरौ के मनवर सिंह वन तथा कल्याण गांव निवासी प्रताप सिंह कृषि विभाग में विधायक प्रतिनिधि होंगें। इसी तरह खिर्सू मंडल में भी धनदा ने विभिन्न विभागों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए हैं।
सवाल यह है कि क्या यह तैनाती सिर्फ चुनावी गर्माहट लाने के लिए की गई हैं। या फिर इसका कोई फायदा भी होगा। विधायक प्रतिनिधि तो पहले से ही नियुक्त हैं। तो उसके उपर विभाग वार प्रतिनिधि कुछ अजीब सा है। हो सकता है कि पूर्व में तैनात प्रतिनिधि जिम्मेदारियों पर खरा ना हो। इस तरह के तमाम सवाल भी हैं। कुछ लोग इसे कार्यकर्ताओं को एडजस्ट करने का भी चलन बता रहे हैं। बहरहाल सभी नव नियुक्त प्रतिनिधियों को बधाइयां। देखना होगा कि इन नियुक्तियों के बाद विभागों के काम काज में किस तरह की तेजी आती हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *