साईबर सुरक्षा, आयकर अधिनियम एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी विषयों पर जानकारी दी

देहरादून, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने अवगत कराया है कि राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में  25.11.2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे मुख्य कोषागार देहरादून में पेंशनरों हेतु पेंशन जागरूकता शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पेंशनरों के निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण के साथ, Digital Life Certificate, साईबर सुरक्षा, आयकर अधिनियम एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी विषयों पर जानकारी दी जायेगी।

भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्यव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान के अंतर्गत पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र Digital माध्यम से घर बैठे एन्ड्रॉयड मोबाईल ऐप के द्वारा, कोषागार में उपस्थित होकर बायोमैट्रिक उपकरण की सहायता से, पोस्टमैन के माध्यम से, जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से जमा कराये जाने हेतु सभी विकल्प उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

वर्तमान में कोषागार देहरादून के अन्तर्गत लगभग 21,000 पेंशनर पेंशन प्राप्त कर रहे है। पेंशनरों को अधिक से अधिक संख्या में Digital Life Certificate जमा करने हेतु प्रोत्साहित एवं जानकारी प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे पेंशनर घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकें।

मुख्य कोषाधिकारी देहरादून द्वारा कोषागारों / उपकोषागारों से पेंशन प्राप्त कर रहे सम्मानित पेंशनरों से  25.11.2025 को प्रातः 10 बजे से कोषागार देहरादून में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *