किशोरी बालिकाओं का कलेक्ट्रेट एक्सपोज़र विज़िट, प्रशासनिक कार्यप्रणाली से रूबरू हुई

किशोरी बालिकाओं का कलेक्ट्रेट एक्सपोज़र विज़िट, प्रशासनिक कार्यप्रणाली से रूबरू हुई

जिलाधिकारी ने बच्चों से साझा किया अनुभव, पुलिस व आपदा प्रबंधन भ्रमण के भी निर्देश

पौड़ी: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बाल विकास विभाग द्वारा विकासखंड पाबौ और पौड़ी की 13 किशोरी बालिकाओं को कलेक्ट्रेट परिसर का एक्सपोज़र विज़िट कराया गया। इस दौरान बालिकाओं ने विभिन्न पटलों एवं कार्यप्रणालियों का निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी हासिल की। अधिकांश बालिकाएं पहली बार कलेक्ट्रेट परिसर आई थीं, जिसके चलते वे काफी उत्साहित और उत्सुक नजर आईं।

विज़िट के दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बालिकाओं से संवाद कर उनके अनुभव, अवलोकन तथा देखे गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल से बच्चों को शासन-प्रशासन की व्यवस्था को समझने का अवसर मिलता है, साथ ही सरकारी कार्यालयों में होने वाले कार्यों की वास्तविक प्रक्रिया का ज्ञान भी विकसित होता है।

जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि अगला भ्रमण पुलिस थाना एवं आपदा प्रबंधन विभाग के लिए भी कराया जाए, जिससे बालिकाओं को कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों की व्यापक जानकारी प्राप्त हो सके।

कलेक्ट्रेट के पटलों का अवलोकन करने के उपरांत बालिकाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह अवसर उनके लिए गौरवान्वित करने वाला रहा। उन्होंने कहा कि इस विज़िट से उन्हें फाइल निस्तारण, शिकायत निवारण, विभिन्न विभागीय योजनाओं, राजस्व कार्यवाही तथा प्रशासनिक प्रक्रिया की नई व महत्वपूर्ण जानकारी मिली।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रकांता काला, सुपरवाइजर पौड़ी कमला नेगी सहित किशोरी बालिकाएं उपस्थित थी।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *