पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ रामलीला मैदान में गरजे कर्मचारी

सिंगोरी न्यूजः लगातार बारिस के बाद भी उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन की बेमियादी हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। हड़ताली कर्मचारियों के सचल दलों ने कई कार्यालयों में भी निरीक्षण करते हुए काम कर रहे कर्मचारियों को हड़ताल में शामिल होने की अपील की। यहां बता दें कि महिला जागृति समिति पौड़ी गांव व कांडई गांवों की महिलाएं भी आंदोलन में साथ आई हैं। मातृशक्ति का कहना है कर्मचारियों की मांग जायज है। उत्तराखंड स्टाफ नर्सेस एसोसिएशन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, राजकीय आप्टोमैट्ररी, लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन ने दो घंटे का कार्यबहिष्कार किया।दिन मुख्यालय पौड़ी में धरना स्थल में कार्यक्रम चला और कार्यक्रम के पश्चात अपने अपने निवास के निकटतम जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और आन्दोलन में तेजी लाने हेतु अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रदेश कार्यकारिणी से वार्ता की गई।
धरना स्थल में सीताराम पोखरियाल, मुख्य सयोंजक, सोहन रावत अध्यक्ष, जयदीप रावत उपाध्यक्ष, जसपाल रावत, कोषध्यक्ष, अजीत रावत, एम0एस0नेगी, दीपक गैरोला, प्रेमचंद ध्यानी, रेवती नंदन डंगवाल, महावीर सिंह मेवाड़, डी0एस0रावत, नमन चन्दोला, निर्मला थापा, मनोज काला, भवान नेगी, संग्राम नेगी, आदि ने कहा कि वह आंदोलन पर अडिग हैं। लड़ाई आरपार की है। किसी प्रकार समझौता नहीं किया जायेगा।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *