ऋषिकेश में बोले अमित शाह, हर राज्य में खुलेगा एम्स, कोरोना पर साधी चुप्पी

सिंगोरी न्यूजः ऋषिकेश एम्स के द्वितीय दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि डाक्टर भगवान का रूप होते हैं। समाज सेवा में उन्हें अपना स्थान बनाना होगा। कहा कि 2024 तक हर तीसरी लोकसभा में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी। अपने संबोधन में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को अद्वितीय बताया।


दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गृह मंत्री शाह ने कहा कि देश में अभी 22 एम्स खोले जाने हैं। हर राज्य में एक एम्स खुलेगा। इसी दिशा में काम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी ने उत्तराखंड राज्य के साथ एम्स भी दिया। उन्होंने अटल आयुष्मान योजना पर कहा कि इससे 60 करोड़ लोग जुड़े हैं। छात्रों से कहा कि आप यहां से चिकित्सा ज्ञान लेकर जा रहे हैं। देश सेवा का अपना लक्ष्य बनाएं। प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को आगे बढ़ाना है। नरेंद्र मोदी की उन्होंने जमकर तारीफ की कहा कि इस देश को नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा बेटा मिला है, कहा कि पिछले साल में देश में लगभग 29000 एमबीबीएस की और 17000 पीजी की सीटें बढ़ाई गई हैं। आने वाले वर्षों में 10000 और पीजी सीटें बढ़ने की योजना है।


इस दौरान उन्होंने प्रत्यारोपण खंड, नेत्र केंद्र, तंत्रिका विज्ञान केंद्र, कैंसर केंद्र, शैक्षिक खंड, प्रशासनिक खंड, महिला छात्रावास, टाइप थर्ड आवास, बहु प्रयोजन भवन तथा विवाहित डॉक्टर छात्रावास योजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। एम्स की कार्यप्रणाली को देखकर शाह खुश दिखाई दिए। उन्होंने निदेशक रविकांत की तारीफ की। कहा कि एम्स में बेहतर काम हो रहा है। लेकिन उन्होंने कोरोना वायरस के खतरों के बारे में कुछ नहीं बोला।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *