डा धन सिंह रावत के जन्मदिन पर बदरी-केदार में पूजा अर्चना, कई जगहों पर कार्यक्रम

धनदा का काम बोलता हैः

जननेता के जन्मदिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम

देहरादून/पौड़ीः अपेक्षाकृत कम लोग जानते हैं कि 7 अक्टूबर को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत का जन्मदिन है। क्योंकि वह इस अवसर पर किसी तरह के चौंचलों से हमेशा परहेज ही करते आए हैं। यही साधारण जीवन शैली उनके व्यक्तित्व को और निखारती है। और उससे आम जन में हर कोई उन्हें अपने ज्यादा नजदीक पाता है और उनमें कहीं न कहीं खुद को तलाशता है।
लेकिन यदि दिलों में स्थान है तो जनमानस के उल्लास को कोई रोक नहीं सकता। उत्सवी और जनकल्याण के आयोजन, देव स्थलों पर पूजा अर्चना, दुआओं के कार्यक्रम स्वाभाविक से हैं। धनदा के जन्मदिन पर सूबे में इन कार्यक्रमों की धूम रही। इसके अलावा इस खास दिन को गढ़भोज दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

डा रावत के जन्मदिन पर उनकी विधान सभा की बात करें तो कहीं केक सिरेमनी हुई तो कहीं रक्तदान शिविर लगाए गए। अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम हुए।
वहीं भगवान श्री बदरीनाथ और भगवान श्री केदारनाथ में धनदा के सुखमय जीवन व दीर्घायु के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई।
श्री केदारनाथ धाम में विशिष्ट पूजा अर्चना डिमरी पुजारी समुदाय वह पंडो द्वारा की गई धार्मिक पंचायत की ओर से भगवान श्री बद्री विशाल श्री महालक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना व हवन कर डा धन सिंह रावत के यशस्वी जीवन के साथ ही दीर्घायु की कामना की गई।
बद्रीनाथ में पूजा संपन्न करवाने वालों में बदरीनाथ धाम में पंडित दिनेश डिमरी पंडित शिवप्रसाद डिमरी, इंद्र भूषण डिमरी, भुवन डिमरी, कमलेश डीमरी आदि शामिल थे बद्रीनाथ के पुजारी समुदाय डिमरियों की सर्वाेच्च पंचायत डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष वी श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी ने डॉक्टर धन सिंह रावत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भगवान बद्री विशाल व केदार बाबा से यशस्वी जीवन के साथ सपरिवार दीर्घायु की कामना की है।

सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर भी शुभकामनाओं का रेला रहा।

देहरादून में कार्यक्रमो की धूम रही। यहां डा रावत के जन्म दिवस को गढ़भोज दिवस के रूप में मनाया गया।
थैलीसैंण में नरेंद्र रावत कुट्टी भाई की देखरेख में कार्यक्रम हुए। मंडल महामंत्री राकेश ममगाई, मंडल उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान केन्यूर व पूर्व मंडल महामंत्री आनन्द नेगी, दलीप नेगी ने अपने नेता के जन्म दिवस पर उन्हें बधाई दी और मिष्टान वितरित किए।

पैठाणी के मजरा महादेव डिग्री कॉलेज में युवा मोर्चा के नवीन गुसांई आदि ने रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में पार्टी जिलाध्यक्ष भाजपा माननीय सुषमा रावत, जिला महामंत्री शशि रतूड़ी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भाई मयूर भट्ट आदि शामिल रहे।

प्रदेश में हुए ये तमाम कार्यक्रम डा धन रावत की काबिलियत और जनापेक्षाओं पर खरा उतरने का आदर स्वरूप है। आदर में बनावट को स्थान नहीं होता। उत्तराखंड की आम जनता के इस लोकप्रिय नेता व ,राठ के लाल को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *