आइए! मिलते हैं पौड़ी विधायक मुकेश कोली से

-वह काम जिन पर मौजूदा समय में फोकस है
*पौड़ी को उड़ान योजना से लाभान्वित कराना है
*अधर में लटके रांसी स्थित पर्यटक आवासगृह का निर्माण
*खातस्यूं पट्टी के गांवों में ओबीसी में शामिल कराना
*केंद्रीय विद्यालय को उनके नवनिर्मित परिसर में शिफ्टिंग
*राजकीय पाॅलिटैक्निक परिसर का निर्माण
*पौड़ी में स्थापित नर्सिंग कालेज में कक्षा सत्र शुरू

सिंगोरी न्यूजः पूजा पाठ और मंत्रोचार के साथ ही आज यानी सात मार्च 2020 को ल्वाली झील पर काम शुरू हो गया है। अच्छी बात है। एक अलग से हटकर योजना है। योजना पर इतनी संभावनाएं हांेगी जिनके बारे में हाल फिलहाल आसानी से सोचा नहीं जा सकता। रोजगार के अवसर खुलेंगे, पेयजल के साथ ही सूखे खेतों को भी तर किया जा सकेगा। बहरहाल इस बात के लिए क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली बधाई के पात्र हैं। उनके कार्यकाल में यह बहुप्रतीक्षित योजना धरातल पर उतर रही है। पौड़ी विधायक के और भी प्लान हैं जो अंजाम तक पहुच गए हैं, और कई प्लान ऐसे हैं जिनकी प्रक्रिया चल रही हैं।


बातचीत में विधायक मुकेश कोली कहते हैं कि पंद्रह अठ्ठारह साल से पौड़ी का बस स्टेशन अधर में लटका था। मैंने उसे अपने चुनावी घोषणा पत्र में रखा था। और अब उसे शुरू कराया गया है। अब उसके लिए बजट का इंतजाम किया जा चुका है। यानी डेढ दशक से अधिक समय से अवरोध आए, और हमने उन अवरोधों खत्म करवाया, अब काम अपनी गति से आगे बढ़ेगा। ल्वाली झील भी उनके ड्रीम में रही। इसके लिए प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों का पूरे क्षेत्र की ओर से साधुवाद, वह सपना भी पूरा हो गया। पौड़ी में एनसीसी अकादमी स्वीकृत हो गई हैं। इस पर भी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह बड़ी उपलब्धि है। मेरी विधानसभा का सबधरखाल क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र जिस पर इससे पूर्व में किसी ने ध्यान नहीं दिया। अधिकांश गांवों में पानी का संकट था। इस समस्या के कारण कई गांवों से पूरा पलायन तक हो गया। इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लिए पानी का इंतजाम किया जा चुका है। रामकुंड सबधरखाल कादेखाल पंपिंग योजना पर भी काम शुरू हो चुका है। कोट ब्लाक में सीता माता पर्यटन सर्किट निर्माण में स्थानीय लोगों को मुआवजा अवमुक्त हो चुका है।


विधायक ने कहा कि पौड़ी के केंद्रीय विद्यालय का अपना परिसर तैयार हो चुका है। अब उसके शिफ्टिंग की तैयारी चल रही है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से पत्र भी सौंपा है। रांसी में जो पर्यटक आवास गृह लंबे समय से अधर में लटका है उसके निर्माण भी जल्द कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रांसी वाले क्षेत्र में पर्यटक आवास गृह की तो अहमियत कुछ और होगी। वहां तो गजब की संभावनाएं हैं। किन कारण से वह अधर में लटका पता नहीं, लेकिन अब जल्द वह शुरू हो जायेगा।
उनका प्रयास है कि खातस्यूं पट्टी को ओबीसी में शामिल कराया जाए। इसका कारण यह भी है इस क्षेत्र के अधिकांश गांव विकास की दौड़ में अभी पीछे हैं। यहां के लोगों को पूर्व से ही अन्य की अपेक्षा आगे बढ़ने के अवसर कमतर ही मिले हैं। इन्हीं गांवों सटे कुछ क्षेत्र ओबीसी में शामिल है। उन्हें उम्मीद है कि खातस्यूं पट्टी के लोगों को भी यह सौगात जल्द मिल जायेगी। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है। पौड़ी शहर को उड़ान योजना से जोड़ा जायेगा। इसके लिए भी प्रयास जारी हैं।

सीएम के समक्ष इस पर उन्होंने तर्क दिया है कि पौड़ी शहर से हर रोज बड़ी संख्या में लोग अपने निजी व सरकारी कामों के लिए दूहरादून आते जाते रहते हैं। उड़ान योजना यहां जन सुविधा के लिए कारगर होगी और सफल भी। उम्मीद है यह सपना भी जल्द पूरा हो जायेगा। इसी दौरान पौड़ी के राजकीय पाॅलिटैक्निक के परिसर निर्माण पर जल्द काम शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही पौड़ी निर्मित नर्सिंग कालेज में जल्द कक्षाएं संचालित कराने को लेकर भी मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि विकास सतत् प्रक्रिया है। कुछ खास बिंदुओं पर उन्होंने फोकस किया है। इसके अलावा बिजली, पानी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना यह तो रूटीन में है।दूसरा पहलू देखा जाए तो क्षेत्र में भी विधायक मुकेश कोली सक्रिय बताए जाते हैं। लोगों के बीच रहते हैं। पौड़ी में भी उन्होंने लोगों की समस्या सुनने के लिए बाकायदा आफिस खोलेा है। हर वक्त वहां कोई न कोई कार्यकर्ता मिल जाता है। हाल के दिनों मंे होली मिलन कार्यक्रम भी उनके चर्चा में हैं। लोगों से नम्रता से मिलना उन्हें लोगों के नजदीक ले जाता है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *