कोरोना रोकथाम को महेंद्र राणा ने दिए पंद्रह लाख, गरीब परिवारों का भी उठाएंगे खर्च

सिंगोरी न्यूजः जनपद पौड़ी के अंतर्गत आने वाले विकासखंड द्वारीखाल के ब्लाक प्रमुख और ब्लाक प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने कोरोना संकट में एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान क्षेत्र में गरीब परिवारों की स्थितियों पर खासतौर पर नजर रखने की बात कही है। उनके भरण पोषण व उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ली है। साथ ही राज्य वित्त से पंद्रह लाख की राशि जिला प्रशासन के राहत मद में दी है। जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में उपयोग किया जायेगा।


दो बार विकास खंड कल्जीखाल के प्रमुख रहे और ब्लाक प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक संकट में सभी को एक होकर बुरे वक्त का मुकाबला करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए वह सरकार या शासन प्रशासन स्तर से जो भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं जो भी एतिहात बरतने को कहा जा रहा है उसका पालन करें। सोशल डिसटेंस बनाए रखें। कहा कि समय रहते इस दिशा में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा। इसी में राष्ट्रहित भी है और समाज हित भी।
उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी से निकलने के लिए आपसी सहयोग की दरकार सबसे अधिक है। इसी संदर्भ में उन्होंने अपने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में कोई व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। कोरोना संकट की स्थितियों में क्षेत्र के लोगों को खाद्धान से स्वास्थ्य सेवा तक हर सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी वजह से क्षेत्र के किसी गरीब परिवार को इस तरह की सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं तो उन्हें बताएं। उन परिवारों के लिए खाद्यान व स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यय भार वह स्वयं उठायेंगे। उन्होंने पूरे विकास खंड पर लोगों की सेहत और अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखने को कहा है।
उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर राज्य वित्त आयोग से पंद्रह लाख की राशि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देने की घोषणा की है। कहा कि वह चाहेंगे कि स्वास्थ्य विभाग को दी जाने वाली यह पंद्रह लाख की राशि उनके क्षेत्र में खर्च हो। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को लिखा है कि उनके क्षेत्र में कोई भी भूखा या परेशान नहीं रहना चाहिए। पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखें, और समय समय पर इसकी जानकारी मुझे देते रहें।
बात स्वाभाविक सी है। जहां करोड़ों की विधायक निधि और सांसद निधि बांटने वाले जनप्रतिनिधि इस दिशा में वेट एंड वाॅच की स्थिति में दिख रहे हैं वहीं एक ब्लाक प्रमुख की ओर से यह स्वीकृति अपने आप में बडी बात है। यही दरियादिली प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेद्र राणा को और जन प्रतिनिधियों से अलग करती है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *