जनसुनवाई में 84 शिकायतें प्राप्त हुई

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में प्रत्येक सोमवार की भांति जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 84 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, पेयजल कनैक्शन, आय प्रमाण पत्र आर्थिक सहायता दिलाने, पीएमजीएसवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास दिलाने, एनएचआई से मुआवजा दिलाने, आपसी विवाद आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें, जिन शिकायतों पर जांच होने से विलम्ब हो रहा है की जानकारी शिकायतकर्ता को भी दे दी जाए।

मिठ्ठीबेहरी निवासी डॉ आलोक मित्तल की 200 गज भूमि, जिस पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा कब्जा किया गया था, जनुसुनवाई में शिकायतकर्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को जांच कर भूमि को कब्जामुक्त करने के निर्देश दिए गए थे जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पुलिस की मौजूदगी में भूमि को कब्जामुक्त करते हुए सम्बन्धित को कब्जा दिलाये जाने पर डॉ आलोक मित्तल द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस का आभार व्यक्त किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *