कितनी सेफ है नेताओं के हाथों बंट रही सेफ्टी किट

सिंगोरी न्यूजः अच्छी बात है कि जनपद से लेकर सूबे तक हर जगह सरकार के नुमाइंदे सेफटी किट्स का वितरण कर रहे हैं। इसमें मास्क है, हाथ धोने का साबुन भी होगा और उम्मीद की जानी चाहिए कि सैनिटाइजर भी। इसके लिए शहरों में, गांवों की चैपालों मंे लोग इकठ्ठा किए जा रहे हैं।। और वहां वितरण हो रहा है। कहीं सामाजिक दूरी का नियम भी टूट रहा है तो कहीं लोग उन्हें थमाए जा रहे राशन का तो महत्व भले से समझ रहे हैं लेकिन मास्क, सैनिटाइजर का हिसाब अभी तक उनके अनुरूप नहीं हो पाया है। क्या जो लोग मास्क वितरण कर रहे हैं वह यह भी समझा रहे हैं कि एक मास्क को कितना इस्तेमाल किया जा सकता है, और कैसे।
बहरहाल गत दिवस पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत पौड़ी पहुंचे। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली भी थे। वहां उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर शुरू हुए लॉकडाउन के बाद भी सफाई में जुटे पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। यहां सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर आज पर्यावरण मित्र सफाई व्यवस्था का जिम्मा उठा रहे है। नगर पालिका पौड़ी के प्रवीण कुमार, सुरेश, जोगेंद्र, सौरभ, रोहित आदि पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। इसमें और लोग भी शामिल हैं। बेहतर कार्य व समर्पण के लिए सांसद ने उनकी पीठ भी ठोकी। पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम और ईओ प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पर्यावरण मित्रों के लिए सेफ्टी किट दी गई है। सेनेटाइजर से लेकर मास्क और ग्लब्स आदि की भी सुविधा दी गई है। हर पर्यावरण मित्र को एक हजार की राशि अतिरिक्त दी जा रही है। शहर के सभी वार्डों और सार्वजनिक स्थानों पर पालिका हर रोज छिड़काव कर रही है। जब से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा पैदा हुआ है। पालिका ने जरूरतमंदों को प्रशासन के सहयोग से रसद वितरण आदि जिम्मा भी उठाया है। कहा कि पालिका ने इस बीच अपने संसाधनों से ही स्वच्छता सामग्री जुटाई है। ये सब अच्छी बात है। लेकिन वितरित की जा रही सामाग्री की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाना बेहतर होगा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, संजय रावत, केशर सिंह असवाल, धर्मवीर सिंह नेगी, संजय रावत, संजय बलूनी, अनूप देवरानी, कमल रावत, राजकुमार पोरी, सुषमा रावत समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *